Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हर शनिवार करें ये कुछ सरल उपाय, हमेशा बनी रहेगी भगवान शनि देव जी कृपा

शनिवार का दिन भगवान शनि देव जी को अर्पित किया जाता है। माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर भगवान शनि देव जी की बुरी दृष्टि पड़ जाती है उसे जीवन में कभी भी सुख की प्राप्ति नहीं होती और वह किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं पाता। माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर भगवान शनि देव जी अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते है वह उसे पत्थर से सोना बना देते है। बहुत से लोग भगवान शनि देव जी को प्रसन्न करने के बहुत कुछ करते है। आज हम आपको भगवान शनि देव जी के कुछ सरल उपाय के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हें करने से आप बहुत सारी समस्या से छुटकारा पा सकते है। तो आइए जानते है क्या है वह कुछ सरल उपाय:

इन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिदेव 17 जनवरी 2023 को मकर राशि से कुंभ में प्रवेश करेंगे. कुंभ राशि में शनि ढाई साल तक विराजमान रहेंगे. इस दौरान शनि की कर्क व वृश्चिक राशि पर भी नजर रहेगी, जिसका प्रभाव इन राशियों पर भी पड़ेगा. जनवरी 2023 में कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा. वहीं, मकर राशि में शनि का साढ़ेसाती का तीसरा चरण शुरू हो रहा है. इसके अलावा मीन राशि में भी शनि की महादशा शुरू होगी.

शनि के कोप से बचने के उपाय
शनि के कोप के कारण व्यक्ति को जीवन में अनेक कष्ट भोगने पड़ते हैं. उसके जीवन में हर समय बाधाएं उत्पन्न होती हैं. लेकिन शनिदेव को प्रसन्न करके उनकी कृपा पा सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र में शनि के कोप को शांत करने के कई उपाय बताए गए हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से शनि की दशा में राहत पा सकते हैं. शनिवार के दिन शाम को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा करें. शनिवार को हनुमान जी की भी पूजा-अर्चना करें. इससे शनिदेव शांत रहेंगे और जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.

Exit mobile version