आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। भगवन हनुमान जी की कृपा हर कोई पाना चाहता है। आज के दिन बहुत से लोग भगवान हनुमान जी की कृपा पाने के उपवास भी रखते है। माना जाता हे की जो भी व्यक्ति भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है उस पर कभी भी कोई संकट नहीं आता। क्या आप जानते है कि प्रतिदिन भगवान हनुमान चालीसा का जाप करने से बहुत से कष्ट दूर होते है। आज हनुमान जयंती पर कुछ उपाय करने से आप अपनी बहुत से मुश्किलों को दूर करने के साथ साथ भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद भी पा सकते है। आइए जानते है वह कुछ सरल उपाय|:
शत्रु से हैं परेशान
अगर आप शत्रु से परेशान हैं आपके किसी कार्य में कोई विरोधी अड़चन डाल रहा है तो आपको हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली को सिदरी रंग का लंगोटा पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से हर तरह के संकट से मुक्ति मिलती है.
गृह क्लेश मिटाने के लिए
अगर आपके परिवार में कोई बीमारियां हैं.परिवार में गृह क्लेश है, तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली के कंधे पर सिंदूर का टीका लगाएं और वाटिका रोगी के मस्तक पर अर्पित करें. धार्मिक मान्यता के मुताबिक ऐसा करने से हर बला टल सकती है.
पैसे की तंगी
अगर आप पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं तो आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन 11 वट वृक्ष के पत्ते पल लाल चंदन से श्री राम नाम लिखें और उसकी माला बनाकर पवन पुत्र बजरंगबली को पहनाए कहते हैं इससे जीवन में आई हर तंगी दूर होती हैं.
व्यापार में वृद्धि
अगर आपके व्यापार में वृद्धि नहीं हो रही है, उन नौकरी में उन्नति नहीं हो रही है, तो फिर हनुमान जन्मोत्सव के दिन संकट मोचन के समक्ष तेल का दीपक अर्पित करें और ”ओम नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्व सुहरणए नमः का पाठ करें.”
संतान प्राप्ति के लिए
अगर आपके दंपति जीवन में संतान की उत्पत्ति नहीं हो रही है, तो आप परेशान मत हो हनुमान जयंती के दिन घर में सुंदर पाठ करें. गरीबों को लड्डू वितरित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से संतान संबंधित सारी परेशानियां दूर होती है.