Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज करें ये कुछ सरल उपाय, मां लक्ष्मी जी का मिलेगा आशीर्वाद

शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित किया जाता है। इस दिन बहुत लोग मां लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए व्रत रखते है और पुरे विधि विधान के साथ उनकी पूजा करते है। मां लक्ष्मी जी को धन की देवी माना जाता है। मान्यता यह भी है कि जिस पर भी मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी होती है उसे कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता। आइए जानते है आज के दिन किन उपाय के साथ किया जा सकता है मां लक्ष्मी जी की प्रसन्न:

– मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह कृपा प्राप्त करने के लिए शुक्रवार का व्रत रखना बेहद कारगर उपाय है. इस दिन शुक्र देव का खास मंत्र “ॐ शुं शुक्राय नम:” या “ॐ हिमकुन्दमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम् सर्वशास्त्रप्रवक्तारं भार्गवं प्रणमाम्यहं” का 108 बार जाप करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

– माता लक्ष्मी और शुक्रदेव कभी भी गंदगी में वास नहीं करते हैं. इसलिए इनकी कृपा चाहते हैं तो अपना वातावरण शुद्ध रखें और घर में साफ-सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान दें.

– शुक्रवार का दिन सफेद रंग से संबंधित होता है इसलिए इस दिन ज्यादा से ज्यादा इस रंग का इस्तेमाल करना चाहिए. शुक्रवार के दिन सफेद रंग के वस्त्र पहन कर ही पूजा पाठ करना चाहिए.

– व्रत रखने के साथ ही इस दिन शुक्र ग्रह से संबंधित चीजों का दान करना भी शुभ रहता है. शुक्रवार के दिन सफेद रंग की चीजों का दान जैसे कि चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान में दे सकते हैं. इसके अलावा शुक्रवार के दिन चींटियों और गाय को आटा खिलाने शुक्र देव की कृपा होती है.

– भगवान विष्णु के बिना मां लक्ष्मी की पूजा अधूरी मानी जाती है.इसलिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी का साथ में पूजन करना चाहिए. इससे धन-धान्य और वैभव की प्राप्ति होती है.

Exit mobile version