Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इन कुछ चीजों को भूल कर भी कभी नहीं करना चाहिए दान, हो सकता है भारी नुकसान

स्टील के बर्तन
घर में रखे स्टील के बर्तन किसी को दान नहीं करने चाहिए और शास्त्रों में कहीं भी स्टील दान करने का वर्णन नहीं है। ऐसे में स्टील का दान करने से बचना चाहिए। कहा जाता है कि स्टील का दान करने से घर की खुशियों पर बुरा असर पड़ता है।

बचा हुआ भोजन
ताजा भोजन बनाना बहुत ही पुण्य का काम है, जरूरतमंदों को भोजन कराने से भाग्य चमकने लगता है लेकिन ध्यान रखें कि कभी भी बासी या पुराना भोजन किसी को दान न करें, ऐसा करने से घर के सदस्य बीमार रहने लगते हैं। घर में विवाद होने की संभावना है और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने की संभावना है। खराब खाना दान करने से बचें.

फटी हुई किताबें
पुस्तकों का दान अच्छा माना जाता है, लेकिन यदि वे फटी हुई हों तो उनका दान नहीं करना चाहिए। फटी हुई किताबें और कॉपी दान करने से किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

प्रयुक्त तेल
कुछ ज्योतिषीय उपाय शनि कृपा प्राप्त करने के लिए आपको शनिवार के दिन तेल का दान करने के लिए कहते हैं। लेकिन इस्तेमाल किया हुआ या खराब तेल दान करने से बुरा फल मिलता है।

पुराने कपड़े
ध्यान रखें कि कभी भी पंडित या किसी संपन्न व्यक्ति को पुराने कपड़े दान नहीं करने चाहिए। इससे लक्ष्मी जी का नाराज होना अशुभ माना जाता है। हालांकि आप पुराने कपड़े जरूरतमंद लोगों को दे सकते हैं, लेकिन यह दान के रूप में नहीं है।

प्लास्टिक की वस्तुएँ
प्लास्टिक की चीजों का दान करने से भी बचना चाहिए, इससे व्यापार पर बुरा असर पड़ता है।

Exit mobile version