विज्ञापन

पहले के सत्ताधारी परिवार पालते थे, मैं पंजाब पाल रहा: सीएम मान

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ग्रह क्षेत्र सुनाम में इमोशनल कार्ड खेला। उन्होंने कहा कि पहले के सियासतदानों ने परिवार पाले हैं, जबकि वे पंजाब पाल रहे हैं। साथ ही कामेडी का तड़का लगाया और लूट के पैसे से बनी इमारतों पर जल्द ही बुल्डोजर व जेसीबी चलाने का दावा किया। शनिवार को सुनाम के.

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने ग्रह क्षेत्र सुनाम में इमोशनल कार्ड खेला। उन्होंने कहा कि पहले के सियासतदानों ने परिवार पाले हैं, जबकि वे पंजाब पाल रहे हैं। साथ ही कामेडी का तड़का लगाया और लूट के पैसे से बनी इमारतों पर जल्द ही बुल्डोजर व जेसीबी चलाने का दावा किया। शनिवार को सुनाम के चीमां में पहुंचे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लूट के पैसे से बनी इमारतों, फार्म हाऊस या होटलों की नींव खोदकर एक-एक पैसा वसूला जाएगा और पंजाब के विकास पर लगाया जाएगा। आने वाले समय में लूट मचाने वालों पर ऐसा हाथ डाला जाएगा कि किसी ने ऐसा सोचा नहीं होगा।

ऐसा वही कर सकता है जो खुद ईमानदार हो। बड़े-बड़े घपलों की फाइलें उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि वह खुद अकेले ही केंद्र व विरोधी दलों से लड़ रहे हैं। उन्हें अन्य के साथ की जरूरत है। पंजाब के लोग उन्हें 13 हाथ दे सकते हैं। सभी लोकसभा सीटों पर जीत दिलाकर केंद्र पर दबाव बनाने की शक्ति दें। इमोशनल कार्ड खेलते मुख्यमंत्री ने कहा कि संगरूर ने इंकलाब की शुरूआत की है। इसे अंजाम तक पहुंचाने की जरूरत है। सुनाम तो उनके लिए ऐसे है जैसे बेटी के लिए उसका मायका होता है। संगरूर ने कभी उनका दिल नहीं तोड़ा है।

फिर उनके प्यार की जरूरत है। जिंदगी में कभी सोचा नहीं था कि मुख्यमंत्री बन जाऊंगा। जनता ने ताकत दी है और जनता की भलाई के लिए काम कर रहा हूं। गैस सिलेंडर का दाम करने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि यह तो पीएम मोदी ने सरकार जाते जाते शगुन दिया है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, सुनील जाखड़ से केंद्र सरकार की ओर से रोका गया पंजाब का पैसा लाने को कहा। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने समारोह में उपस्थित विधायकों का परिचय, विरोधी दलों के बड़े चेहरों को हराने वालों का हवाला देकर दिया। इस मौके पर सेहत मंत्री बलवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, विधायक नरिंदर कौर भराज, विधायक वरिंदर गोयल आदि उपस्थित थे।

Latest News