Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अच्छे स्वास्थ्य के लिए इन कुछ लाभकारी वास्तु टिप्स का करें पालन

– घर के मध्य भाग को ब्रह्मस्थान कहा जाता है जिसे खाली रखना चाहिए। बीच में कभी भी भारी फर्नीचर न रखें और इस हिस्से को खाली छोड़ दें। घरों के ठीक मध्य से गुजरने वाली ओवरहेड किरणें व्यथित और अशांत मन का कारण बन सकती हैं।

– घर के मध्य भाग में कभी भी कंक्रीट का निर्माण न कराएं। ब्रह्मस्थान किसी भी खंभे, बीम और अन्य भारी चीजों से मुक्त होना चाहिए। जहां तक संभव हो इस स्थान को खाली रखें। घर के ब्रह्मस्थान में रेकी से चार्ज क्रिस्टल ग्रिड या पिरामिड रखना हमेशा एक अच्छा विचार है ताकि यह घर को ऊर्जावान बना सके।

– घर में अग्नि तत्व का असंतुलन परिवार के सदस्यों की बीमारी का कारण बन सकता है। ऐसा होने के कुछ तरीकों में निम्नलिखित शामिल हैं। इस दिशा की ओर ढलान वाला दक्षिणमुखी घर, उत्तर-पूर्व दिशा की ओर खुला जनरेटर कक्ष और दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित भूमिगत पानी की टंकी कुछ ऐसे उदाहरण हैं जहां अग्नि तत्व संतुलित नहीं है।

– ऐसी स्थिति में यह सुनिश्चित करें कि दक्षिणी दीवार के साथ लगे गेट को यथासंभव अधिक समय तक बंद रखा जाए, गेट को लकड़ी का बनवाएं और उसे इतना ऊंचा रखें कि बाहर की सड़क दिखाई न दे। अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने घर के अंदर दक्षिण-पूर्व दिशा में दीपक जलाने की व्यवस्था करें।

Exit mobile version