हर इंसान के जीवन में कोई ना कोई समस्या अवश्य होती है जिससे छुटकारा पाने के लिए वह बहुत कुछ करता लेकिन कभी कभी बहुत प्रयास करने के बाद भी इंसान उस समस्या से बहार नहीं आ पाता। क्या आप जानते है कि उपाय एक ऐसा माध्यम है जिसे करने से हम अपने जीवन की बहुत सी परेशानियो को दूर कर सकते है। लाल मिर्च का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। और शास्त्रों के अनुसार इसके उपाय को भी बहुत ही लाभकारी भी माना जाता है। आज हम आपको लाल मिर्ची के कुछ सरल उपाय के बारे में बताने जा रहे है जिन्हे करने से आप बहुत सी मुश्किलों को दूर कर सकते है। तो आइए जानते है क्या है वह कुछ सरल उपाय:
परेशानियों को दूर करने के लिए
हर व्यक्ति के जीवन में बाधाएं आती रहती हैं, लेकिन कई बार कुछ बाधाएं ऐसी होती हैं जो दूर होने का नाम ही नहीं लेतीं. यदि आपके साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको एक बड़े बर्तन में पानी लेकर उसमें 21 लाल मिर्च के बीज डाल दें. सोते समय इस बर्तन को अपने सिर के पास रख कर सोएं और सुबह 7 बार इस बर्तन को अपने सिर के ऊपर भी घुमा कर इस पानी को घर से बाहर कर दें. माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन में आ रही बाधाएं जल्द दूर हो सकती है.
सफलता प्राप्ति के लिए
जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लगातार प्रयासरत रहता है, लेकिन कई बार तमाम कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं लगती. ऐसे में 5 सूखी लाल मिर्च लेकर किसी भी कार्य को करने से पहले घर की दहलीज पर रख दें. इसके बाद उस कार्य पर जाने के लिए घर से बाहर निकाले, मान्यता है कि ऐसा करने से किए जाने वाले कार्य में सफलता प्राप्त हो सकती है.
नजर दोष से मुक्ति के लिए
यदि आपके घर में किसी व्यक्ति को बुरी नजर लग गई है, तो 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में नजर लगे व्यक्ति के सिर से उतारें. फिर सातों मिर्च को आग में डाल दें. माना जाता है ऐसा करने से किसी भी प्रकार का नजर दोष दूर हो जाता है.
शत्रुओं पर विजय के लिए
यदि आपके शत्रु आप पर लगातार हावी होते जा रहे हैं, तो ऐसे में मंगलवार या शनिवार की रात को अपने घर के आगे एक गड्ढा करें और उस गड्ढे में 5 लाल मिर्च अपने दुश्मन का नाम लेकर अपने सिर से 5 बार घुमाते हुए में दबा दें. एक बात का विशेष ध्यान रखें कि गड्ढे में लाल मिर्च दबाने के बाद उसे पीछे मुड़कर ना देखें. माना जाता है ऐसा करने से जीवन से शत्रुओं का नाश हो जाता है.