Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुड फ्राइडे: ईसा मसीह जी के कुछ उपदेश, जिनपर आज भी चलते है लोग

आज 7 अप्रैल दिन शुक्रवार को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म में गुड फ्राइडे बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे, होली फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन प्रभु यीशु को यातनाएं पहुंचाकर सूली पर चढ़ाया गया था। ईसाई धर्म को मानने वाले अनुयायी इस दिन को प्रभु यीशु के बलिदान दिवस के रूप में याद करते हैं। लोग आज भी उनके दिए गए उपदेशों पर चलते है। आइए गुड फ्राइडे पर जानते है ईसा मसीह जी के कुछ उपदेशों के बारे में :

1. वे कहते थे कि वे पवित्र लोगों के लिए नहीं आए हैं, बल्कि वे पापियों के पश्चाताप के लिए आए हैं. जिस तरह से उनके पिता उनसे प्रेम करते हैं, उसी तरह से वे भी तुम सबसे प्रेम करते हैं.

2. स्वयं के जीवन को बचाने की बजाय दूसरों के प्राणों की रक्षा करनी चाहिए. गरीब लोगों की सेवा करनी चाहिए. तुम अपने लिए जैसा व्यवहार दूसरे से चाहते हो, वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करो.

3. सभी लोग एक दूसरे से प्रेम करो. चोरी, हिंसा, लालच, व्यभिचार जैसी बुरी आदतों का त्याग कर दो. इंसान को ईश्वर के मुख से निकले हर शब्द के अनुसार जीवन जीना चाहिए.

4. आप अपने शत्रुओं से भी प्रेम करें. जो आपको सताते हैं, उनके लिए भी ईश्वर से प्रार्थना करें. इससे आप ईश्वर की संतान बनोगे, जो स्वर्ग में है.

5. तुम अपनी संपत्ति का दान गरीबों को कर दो. तुमको स्वर्ग का खजाना मिल जाएगा. तुम अच्छा जीवन व्यतीत करोगे. एक अमीर व्‍यक्ति के स्वर्ग में जाने से आसान काम ऊंट का सुई के छेद से निकल जाना है.

Exit mobile version