Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बर्फ की सफेद चादर से ढका गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब, 25 मई से शुरू होगी यात्रा

इस वर्ष यात्रा श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट को उत्तराखण्ड सरकार एवं श्री हेमकुण्ट साहिब ट्रस्ट ने 25 मई को खोलने कि तिथि घोषित की है। गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब इस समय क़रीब 12 से 15फुट बर्फ से ढके हुए हैं। यहाँ स्थित झील भी बर्फ की सफ़ेद चादर की तरह है।अटलकुटी ग्लेशियर जो हेमकुण्ट साहिब से तक़रीबन दो किलोमीटर पहले है वहाँ से बर्फ को काट कर उसके बीच से रास्ता बनाया जाना है। बर्फ को हटाने की सेवा परंपरागत भारतीय सेना द्वारा ही की जाती है।

https://dainiksaveratimes.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-15-at-6.26.16-PM.mp4

उस वर्ष सेना के जवानों ने 15 अप्रैल से घगरिया के लिये प्रस्थान करना था जहां पर वह अपना बेस गुरुद्वारा काम्प्लेक्स में बना कर रोज़ ऊपर जाकर बर्फ कटान का कार्य प्रारम्भ करते लेकिन 19 अप्रैल को मतदान के कारण गुरुद्वारा ट्रस्ट के निवेदन पर यह कार्य अब 20 अप्रैल से प्रारंभ होगा।

Exit mobile version