Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इस दिन मनाई जा रही है हनुमान जयंती, इस शुभ मुहूर्त में करें व्रत कथा

हनुमान जयंती हर साल बहुत ही धूम धाम से मनाई जाता है। हनुमान भगत इस दिन व्रत रखते है और भगवान हनुमान जी की पुरे मन से पूजा अर्चना करते है। माना जाता है भगवान हनुमान जी का जन्म राम जी की सेवा के लिए हुआ। इस दिन बहुत से स्थानों पर भगवान हनुमान जी को बहुत ही श्रद्धा के साथ पूजते है। माना जाता है कि भगवान हनुमान जी की पूआज करने से व्यक्ति के जीवन से बहु से दुःख दूर होते है और जीवन में बहुत सी परेशानियो से छुटकारा मिलता है। आइए जानते है इस साल कब मनाई जाएगी हमुमान जयंती और शुभ मुहूर्त के बारे में:

व्रत और पूजा विधि:
इस व्रत में तात्कालिक तिथि ली जाती है।
व्रत से एक रात पहले जमीन पर रात-सीता और हनुमान का स्मरण करें।
सुबह जल्दी उठकर एक बार फिर राम-सीता और हनुमान का स्मरण करें।
सुबह जल्दी नहा-धोकर तैयार हो जाएं।
अब हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें।
इसके बाद पूर्व दिशा की ओर मुख करके हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर के पास बैठ जाएं, बैठते समय पूर्व या उत्तर की ओर मुख करें।
सबसे विनम्र तरीके से भगवान हनुमान से प्रार्थना करें।
इसके अलावा, षोडशोपचार के सभी अनुष्ठानों के बाद उनकी पूजा करें।

कथा:
अंजनी एक अप्सरा थी, उसने एक श्राप के कारण पृथ्वी पर जन्म लिया था। पुत्र को जन्म देने के बाद ही वह इस श्राप से मुक्त हो सकीं। वाल्मीकि रामायण के अनुसार हनुमान के पिता सुमेरु के राजा केसरी थे। केसरी बृहस्पति के पुत्र थे। अंजनी ने पुत्र की चाह में 12 सालों तक शिव से प्रार्थना की। फलस्वरूप उसे हनुमान प्राप्त हुए। माना जाता है कि हनुमान शिव के अवतार है।

तिथि:
इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी।
पूर्णिमा तिथि प्रारंभ 5 अप्रैल 2023 को प्रात 9 बजकर 19 मिनट से
पूर्णिमा तिथि का समापन 6 अप्रैल 2023 को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा।

Exit mobile version