Horoscope 2024: कुंभ और मीन राशि वालों के लिए बेहद खास होगा ये नया साल

जल्द ही नया साल 2024 आने वाला है। सभी चाहते है कि इस बार का नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए। आइए जानते है मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया साल क्या कुछ लेकर आ रहा है और क्या कह रही है.

जल्द ही नया साल 2024 आने वाला है। सभी चाहते है कि इस बार का नया साल उनके लिए खुशियां लेकर आए। आइए जानते है मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए नया साल क्या कुछ लेकर आ रहा है और क्या कह रही है ग्रहों-नक्षत्रों की चाल।

कुंभ
कुंभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव लिए रह सकता है। इस माह आपके जीवन की गाड़ी कभी पटरी पर तेजी से भागती हुई तो कभी उससे उतरी हुई नजर आएगी। कुंभ राशि के जातकों इस माह मनचाही सफलता पाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता रहेगी।

यदि आप चाहते हैं कि आपको बेवजह की समस्याओं का सामना न करना पड़े तो आपको इस माह अपनी उर्जा और धन का प्रबंधन करके चलना होगा। साथ ही साथ अपने शुभचिंतकों और वरिष्ठ लोगों की सलाह का सम्मान करना होगा।

माह के पूर्वार्ध में आपको करियर-कारोबार से जुड़े कुछेक बड़े फैसले करने पड़ सकते हैं। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो आपको कार्यक्षेत्र में मिली जिम्मेदारियों को समय पर बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। यदि आप भूमि-भवन के क्रय-विक्रय के लिए प्रयासरत हैं तो आपको जल्दबाजी में कोई भी निर्णय लेेने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। माह के मध्य में कामकाज से जुड़ी कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं। हालांकि आप अपने मित्रों और शुभचिंतकों से तमाम परेशनियों का हल निकालने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे।

इस दौरान आपको घर की मरम्मत या अन्य किसी बड़ी जरूरत पर बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ सकती है। जनवरी महीने में आपके स्वजनों के साथ रिश्ते कभी नरम तो कभी गरम देखने को मिलेंगे। माह के मध्य में किसी बात को लेकर भाई-बहनों के साथ मतभेद हो सकता है। इस दौरान अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखना श्रेयस्कर रहेगा, अन्यथा वर्षों से बने-बनाए रिश्ते टूट सकते हैं। प्रेम संबंध में सावधान के साथ कदम आगे बढ़ाएं।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें तथा शनिवार के दिन सफाईकर्मी को चाय की पत्ती का दान करें।

मीन
मीन राशि के लिए जनवरी का महीना शुभता और सौभाग्य को लिए हुए है। इस पूरे माह आपके साथ आपका गुडलक बना रहेगा और आपको इस माह बीते कुछ समय से चली आ रही परेशानियों से निजात मिल जाएगी। माह के पूर्वार्ध में आपका अधिकांश समय धार्मिक-सामाजिक कार्यों में बीतेगा। इस दौरान तीर्थाटन के योग बनेंगे। घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी या छोटी यात्रा के योग भी बनेंगे। यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको इस माह मनचाहा रोजगार मिल सकता है।

वहीं पहले से कार्यरत लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों से सहयोग और समर्थन मिलता रहेगा। आपकी आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए यह समय अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में कद एवं पद में वृद्धि होगी। जनवरी महीने के मध्य का समय आपको बड़ी सफलता दिलाने वाला साबित होगा। आप अपने विरोधियों पर बड़ी जीत हासिल करेंगे। कोर्ट-कचहरी के मामलों से आपको इस दौरान मुक्ति मिल सकती है। आर्थिक दृष्टि से यह समय आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल रहने वाला है।

व्यवसाय से जुड़े लोगों का बाजार में फंसा धन अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा और कारोबार के विस्तार की योजना साकार रूप लेती हुई नजर आएगी। इस दौरान आपकी आय बढ़ेगी। जिससे आपके संचित धन में वृद्धि होगी। रिश्ते-नातों की दृष्टि से जनवरी का महीना अत्यंत ही शुभ है। इस माह आपके घर में सुख और सामंजस्य बना रहेगा।

आपको अपने माता-पिता से पूरा स्नेह और आशीर्वाद मिलेगा। भाई-बहन के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। माह के उत्तरार्ध में आपका प्रेम सबंध विवाह में तब्दील हो सकता है। वहीं विवाहित लोगों का अपने जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। सेहत सामान्य रहेगी।

उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ करें और गुरुवार के दिन किसी मंदिर में धार्मिक पुस्तकें दान करें।

- विज्ञापन -

Latest News