विज्ञापन

राशिफल: इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा साल का पहला दिन, जानिए अपना राशिफल

मेष– चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत. ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें. बिजनेसमैन सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लें और किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाइश न रखें, क्योंकि सरकारी अधिकारी जांच पड़ताल के लिए आ.

मेष– चन्द्रमा आपकी राशि में रहेगे जिससे मन रहेगा शांत. ऑफिस में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करें. बिजनेसमैन सभी जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लें और किसी भी तरह की गलती की कोई गुंजाइश न रखें, क्योंकि सरकारी अधिकारी जांच पड़ताल के लिए आ सकते हैं. खिलाड़ियों के लिए दिन शुभ है, हो सकता है कि आपका स्टेट लेवल प्रतियोगिता में चयन हो जाए.घर के वातावरण को सौहार्दपूर्ण और हल्का-फुल्का बनाए रखने का प्रयास करें.

वृषभ– ग्रहण दोष के बनने से ऑफिस के कामों को जल्दबाजी में करने से बचें. आपकी छोटी सी गलती पर भी बॉस आपकी क्लास ले सकते हैं. बिजनेसमैन अधिक मुनाफे के चक्कर में उत्पाद की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न करें, क्वालिटी को कायम करते चले जिससे आपके ग्राहक की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी होती रहें. नई पीढ़ी द्वारा किए गए प्रयासों में सफलता मिलने पर उनके आत्मविश्वास और मनोबल में बढ़ोतरी होगी.

मिथुन– वर्कस्पेस पर दिमाग में कार्य करने को लेकर नए-नए विचार आएंगे. जिसके कारण आप सभी से तारीफ बटोरेंगे. पार्टनरशिप बिजनेस में व्यापार विस्तार के लिए नई योजना बना सकेंगे. साथ ही अगर आप कुछ नया करने की योजना बना रहे है, तो 10:15 से 12:15 और दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के मध्य करें. लेकिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसेः- विवाह, ग्रहप्रवेश, सगाई, मुहुर्त और मांगलिक कार्य अभी नहीं करें क्योंकि 16 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक मलमास रहेगा.

कर्क– वर्कस्पेस पर आपके मन में अनावश्यक कारण ही उलझन बनी रह सकती हैं जिस कारण आपका किसी काम को करने में मन नहीं लगेगा. व्यापार में बिना प्रयास और मेहनत के कुछ भी संभव नहीं हैं इसलिए मेहनत करते रहिए जल्दी ही गति आएगी. खिलाड़ियों को समय के मोल को समझ कर उसे बर्बाद नहीं करना चाहिए और तुरंत ही अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए.

सिंह– वर्कस्पेस पर वर्क लोड अधिक होने से मेहनत भी अधिक करनी पड़ सकती है लेकिन ऑफिस के काम में अधिक मेहनत के बाद ही बेहतर परिणाम भी मिलेंगे. वासी, सुनफा, बुधादित्य, सिद्धि और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से व्यापार की सफलता को देखकर ईर्ष्या करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. विद्यार्थी को यदि किसी विषय का अध्ययन करने में समस्या हो रही है तो उन्हें अपने शिक्षक से फोन पर ही मार्गदर्शन ले लेना चाहिए.

कन्या– वर्कस्पेस पर आप अपने दिमाग को सक्रिय रखें और काम करने के लिए हमेशा सर्तक रहें. अन्यथा नुकसान के लिए आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे. विषम परिस्थितियों में अच्छा काम करने का अभ्यास विजय दिलाएगा. व्यापार में मंदी के कारण धन के मामले में कुछ कमी होगी. अपेक्षित लाभ न मिलने पर परेशान मत हो अपनी मेहनत को जारी रखें जिसका फल आज नहीं तो कल जरूर मिलेगा.

तुला– जॉब करने वालो को करियर पर पूरा फोकस करना है मन न लगे तो भी काम करें. व्यापार के विस्तार पर ध्यान देना होगा जिसके लिए व्यापारिक योजना बनाकर उसी के हिसाब से काम करना चाहिए. नई पीढ़ी को आलसी होने से बचना होगा. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लोगों को जी तोड़ मेहनत करनी होगी तभी सफलता मिलेगी. परिवार में रिश्तों के बीच संतुलन बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों से आशा करना दुखदायी हो सकता है.

वृश्चिक– करियर के क्षेत्र में कठोर परिश्रम करके उसका आनंद लेने के लिए तैयार रहना होगा जिस कारण मन प्रसन्न रहेगा. सुनफा, वासी, सिद्ध, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन द्वारा किए जा रहे हैं लगातार प्रयासों से उन्हें सफलता मिल सकती है जिसमें उन्हें बड़ा मुनाफा होने की संभावना है. नई पीढ़ी दूसरों के विवादों से खुद को दूर रखें अन्यथा आप बिना बात के फंस सकते हैं.

धनु– वर्कस्पेस पर आपको विशेष सलाह है कि बॉस के निर्देशों का पालन करना आपका कर्तव्य है. उन्हें खुश रखने का प्रयास करें उनकी कृपा से उन्नति मिलेगी.बिजनेसमैन को क्लाइंट और ग्राहक को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों के साथ विवाद करने से बचें. नई पीढ़ी स्किल पर ध्यान दें और गुणवान बनने के लिए खुद को अपडेट करें.

मकर– वर्कस्पेस पर टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा ऐसे में उन्हें मेहनत करके खुद को साबित करना होगा. ग्रहण दोष के बनने से बिजनेसमैन अपने कर्मियों के साथ अपशब्दों का प्रयोग मत करें उनका मान-सम्मान करने से आपके व्यापार की उन्नति होगी. युवा किसी के साथ भी अहंकार का टकराव करने से बचें वरना आपकी छवि खराब हो सकती है.

कुंभ– ट्रैवल की जॉब करने वाले लोगों की भागीदारी बढ़ेगी जबकि मार्केटिंग जॉब करने वालों को यात्रा करने से लाभ होगा. बिजनेसमैन अनावश्यक रूप से माल न मंगाए बिक्री के अनुपात से माल मंगाए अन्यथा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. नई पीढ़ी को करियर ग्रोथ के लिए भविष्य के लिए प्लान बनाने होंगे और उसी प्लान के अनुसार चलने से आपको जल्दी सफलता मिलेगी. घर का माहौल अच्छा बनाए रखने के लिए भजन कीर्तन करें.

मीन– वर्कस्पेस पर दिन आपके लिए बहुत ही बढ़िया रहेगा. आपकी मेहनत और लगन के चलते जल्दी ही प्रमोशन मिलने की संभावना है. वासी, सुनफा, सिद्ध, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से बिजनेसमैन के लिए दिन शुभ संकेत लेकर आया है. आपको अपेक्षित लाभ होंगे, जिस कारण दिन खुशी के साथ बीतेगा. खिलाड़ियों को उन्नति के नए अवसर मिलेंगे. शारीरिक श्रम से जुड़े हुए करियर चाहने वालों को भी लाभ होगा.

Latest News