मेष- मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन प्रसंन्नता दिलाने वाला रहेगा. आज आप अपनी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करके अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे और कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं को आप समय रहते पूरा करेंगे, जिससे आप अच्छा धन कमाने में कामयाब रहेंगे. घर परिवार में यदि कुछ रिश्तो में अनबन चल रही थी, तो आप उसे बातचीत के जरिए समाप्त करेंगे.
वृषभ- वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. आज आप बहुत ही खुशनुमा अंदाज में रहेंगे. विद्यार्थियों का भी पठन-पाठन में खूब मन लगेगा और नौकरी में कार्यरत लोग प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे दूसरे स्थान पर जा सकते हैं. छोटे बच्चे आपसे कहीं घूमने फिरने की जिदद कर सकते हैं, इसे आप पूरी अवश्य करेंगे.
मिथुन- आज का दिन आपके लिए मेहनत से कार्य करने के लिए रहेगा. आपका कोई कोर्ट कचहरी से संबंधित मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा है, तो उसमें आपको जीत मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत खूब रंग लाएगी और आप लोगों से काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे. आज आप कुछ मनोरंजन के कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं.
कर्क- कर्क राशि के जातकों के लिए दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्य करने के लिए रहेगा. आज आपने जल्दबाजी में कोई निवेश किया, तो उससे आपको नुकसान हो सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसन्नता दायक सूचना सुनने को मिल सकती है. आज आप अत्यधिक ऊर्जा से भरपूर रहने के कारण काफी कामों की ओर ध्यान लगाएंगे. माता जी से आप किसी जरूरी बात पर चर्चा कर सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए आज उन्नति दिलाने वाला रहेगा. आज आपको कार्यक्षेत्र में कोई जरूरी काम मिलने से व्यस्त रहेंगे, लेकिन आपकी अपने साथियों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आज आपको धैर्य और संयम दिखाकर काम लेना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. परिवार के सदस्य आपके दिए गए सुझावों का स्वागत करेगे. सेहत के प्रति आज आपको सचेत रहना होगा.
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आज आपको किसी यात्रा पर जाते समय वाहन बहुत ही सावधानी से चलाना होगा. आपकी अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है व्यवसायिक क्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहेगी, लेकिन आप सभी से विनम्रता बनाए रखें. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज साथी के साथ डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते है.
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम फलदायक रहने वाला है. आज आप दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने में दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे. आज आपको कुछ व्यवसाय संबंधित कुछ समझौते करने से बचना होगा और कार्य क्षेत्र में आप जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले, नहीं तो समस्या हो सकती है. आज आपके नौकर चाक्ररो के सुखों में भी वृद्धि होगी.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी. कार्य क्षेत्र में आपके काम से अधिकारी भी प्रसन्न रहेंगे, जिनसे आपको कोई उपहार भी मिल सकता है, लेकिन आपको परिवार के किसी सदस्य के कैरियर से संबंधित किसी फैसले को बहुत ही सावधानी से लेना होगा, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है.
धनु- धनु राशि के जातक को के लिए उस दिन कुछ समस्या भरा रहने वाला है. आज आपको किसी भी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाकर रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी से प्यार का इजहार कर सकते हैं. भाग्य का साथ मिलने से आज आप किसी नए काम की शुरुआत करेंगे, तो वह भी आपके लिए बेहतर रहेगी.
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए दिन अध्यात्म से जुडकर नाम कमाने के लिए रहेगा. आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाएगें और बीमारियों से दूर रहेंगें, जिससे आपका दिन बेहतर रहेगा. आप अपनी सुख-सुविधाओं की वस्तुओं पर काफी धन व्यय कर सकते हैं, जिसमें आपको नियंत्रण बनाना होगा, नहीं तो धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
कुम्भ- कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आप कार्य क्षेत्र से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं, जिसमें उन्हें अपने पार्टनर से सलाह मशवरा लेकर ही लेना होगा. आपको आज किसने पुराने किए गए निवेश से लाभ मिल सकता है. संतान को यदि आप आज कुछ जिम्मेदारियां देंगे, तो वह उन्हे समय रहते पूरा करेगी. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे.
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. जीवन साथी से यदि कुछ अनबन चल रही थी, तो वह समाप्त होगी और दोनों एक दूसरे के साथ लांग डाईव पर जाने की योजना बना सकते हैं. व्यवसाय में यदि आपको लंबे समय से कम पूरा ना होने के कारण समस्याएं आ रही थीं, तो आज आपको उनसे भी निजात मिलेगी और आपको कुछ नयी योजनाओं में भी निवेश करना बेहतर रहेगा.