विज्ञापन

हीरा पहनने के है शौकीन…तो सोच समझकर लें डायमंड की ज्वेलरी, ज्योतिषी ने किया सावधान

मुंबई: आजकल के दौर में लोग सोने चांदी से अधिक डायमंड की अंगूठी या ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं। ज्योतिष के अनुसार, डायमंड एक बहुत ही पावरफुल रत्न माना जाता है और उसे बिना कुंडली दिखाएं कभी नहीं पहनना चाहिए। हीरा और नीलम यही दो रत्न है जो मात्र 24 घंटे के अंदर आपकी जीवन में असर दिखाना शुरू कर देती है।

- विज्ञापन -

कुंडली दिखा कर ही पहने हीरा:

ज्योतिष के अनुसार, हमेशा अपनी कुंडली दिखाकर हीरा पहनना चाहिए वरना इसके बहुत दुष्परिणाम झेलने पढ़ सकते हैं। इतना ही नहीं कुंडली में चंद्रमा के भाव से निर्धारित होता है कि आपको हीरा पहना है या नहीं.हर इंसान की कुंडली में चंद्रमा का भाव अलग-अलग होता है।

इसीलिए किसी के लिए हीरा पहनना शुभ होता तो किसी के लिए अति अशुभ होता है। अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा का भाव सही नहीं है और अपने हीरे की अंगूठी या फिर आभूषण पहन लिए तो 24 घंटे के अंदर आपकी सेहत पर इसका नकारात्मक असर दिखने लगेगा।

.आपको कफ, सर्दी,खांसी, फेफड़े में समस्या या माइग्रेन जैसी समस्या होने लगेगी व यूरिन से जुड़ी समस्या थी इस कारण होती है। वहीं कुछ लोगों के लिए हीरा उनकी सेहत पर काफी सकारात्मक असर देता है।

उन्हें छोटी-मोटी बीमारियां जैसे सर्दी, कफ या फिर किडनी लीवर व यूरिन की प्रॉब्लम और छोटा-मोटा चोट लग जाना या शरीर में दर्द होना जैसी चीज नहीं होती है।

Latest News