नई दिल्ली: हर इंसान के जीवन में कभी अच्छा समय आता है तो कभी बुरा समय आता है। यही सब हमारे जीवन में चलता ही रहता है। जीवन में हर किसी के सुख-दुख, अच्छा-बुरा वक्त आता-जाता रहता है। यदि बुरा वक्त होगा तो जाहिर सी बात है कि काम में रुकावटें आएंगी। किसी भी कार्य को आसानी से कर पाना मुश्किल हो जाएगा। सफलता हासिल नहीं होगी, ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उसका बुरा वक्त कब जाएगा और अच्छा वक्त कब आएगा? क्या अच्छा वक्त आने का कोई संकेत होता है. कैसे पहचानें कि आपका अच्छा समय अब शुरू होने वाला है। आईये जानतें है:
ये है गुडलक के 5 संकेत:
1. ज्योतिष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, आपको कहीं भी रास्ते में कुछ रुपये गिरे हुए मिलें तो समझ लें कि अब से आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। अचानक रुपये-पैसे मिलना इस बात की तरफ इशारा करता है कि आपके घर और जीवन में लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है। कहने का मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक मजबूत हो सकती है।
2. अचानक आपके घर के आंगन या मुख्य द्वार पर आक का पेड़ उगने लगे तो ये भी शुभ और सकारात्मक संकेत है। इसका मतलब है कि जल्द ही आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।
3. घर के बाहर अचानक सफेद गाय डकारने या रंभाने लगे तो ये भी बुरे वक्त के जाने और अच्छा समय शुरू होने का संकेत हो सकता है। आप उस गाय को रोटी, गुड़, चावल आदि जरूर खिलाएं।