Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जीवन में पाना चाहते हैं शांति…तो रोजाना करें इन मालाओं से मंत्रों का जाप, सारे कष्ट होंगे दूर

 

नई दिल्ली: सनातन धर्म में मंत्रों के जाप को विशेष महत्व दिया गया है।सनातन धर्म के अनुसार मंत्रों में बहुत शक्ति होती है। कोई भी मंत्र जाप यदि सही ढंग और सही तरीके से किया जाए तो उसका प्रभाव सकारात्मक ही पड़ता है। सुबह उठकर कुछ मंत्रों के उच्चारण से पूरे दिन आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जिस कारण आपका दिन अच्छा जाता है।

यदि जाप करते समय उचित जप माला का प्रयोग किया जाए तो इससे जाप का लाभ दोगुना हो जाता है। जप माला से मंत्रों का जाप करने से आरोग्य जीवन मिलता है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जा दूर बनी रहती है। हर देवता से जुड़ा मंत्र है, जिसे पढ़कर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। लेकिन, एक ही माला से ही सभी देवताओं के मंत्रों का जाप नहीं किया जाता। अलग-अलग देवताओं के लिए अलग-अलग मालाओं का महत्व है।

मंत्र जाप करने के लिए करें इन मालाओं का उपयोग:

# मूंगे की माला से करें बजरंग बली और मंगलदेव की पूजा।

# भोले शंकर की उपासना के लिए मोती की माला सर्वश्रेष्ठ है।

# कमलगट्टे की माला से जाप करने पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है।

# स्फटिक माला से सरस्वती माता और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें।

# सूर्य देव को माणिक्य की माला से जाप कर प्रसन्न कर सकते हैं।

 

Exit mobile version