Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कुंडली में मंगल की स्थिति करना चाहतें है मजबूत…तो करें ये 5 सरल उपाय, मिलेगा धन और लाभ

 

नई दिल्ली: हिंदू धर्म में हर दिन किसी ना किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। सोमवार के दिन भगवान शंकर की पूजा की जाती है और सोमवार का व्रत रखा जाता है तो आज यानी मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का दिन है। श्रद्धा भाव से जो व्यक्ति बजरंगबली की पूजा-उपासना करता है, उस पर बजरंगबली अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं। जिनके कुंडली में मंगल ग्रह दोष है, उन्हें भी इस दिन अवश्य पूजा, व्रत करने के साथ ही कुछ उपायों को भी करना चाहिए, ताकि जीवन में मौजूद दुख-दर्द, कष्ट, कुंडली दोष से मुक्त मिल जाए. तो चलिए जानते हैं मंगलवार के कुछ ऐसे ही आसान से उपायों के बारे में:

1. जैसे के आप जानतें है, बजरंगबली मंगल ग्रह के स्वामी हैं, तो आपकी कुंडली में यदि मंगल ग्रह दोष मौजूद है तो आज के दिन हनुमान जी की पूजा-आराधना जरूर करें। कुंडली में मंगल ग्रह दोष दूर होने के साथ स्थिति भी मजबूत होगी।

2.कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और उसे चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं तो मंगलवार के दिन व्रत जरूर करें। 108 बार ओम हनुमते नम: का जाप करें. मंगलदोष दूर करना है तो आप सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं।

3. धन से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए आप मंगलवार के दिन हनुमान मंदर जाकर पूजा करें. वहां दीपक में सरसों का तेल डालकर जलाएं. दीपक किसी धातु का नहीं, बल्कि मिट्टी का ही हो. दीपक जलाने के बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें।

4. यदि आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो आज के दिन बंदर को गुड़, चना, केला या फिर मूंगफली जरूर खिलाएं।ऐसा आप कम से कम ग्यारह मंगलवार (Mangalwar Remedies) तक अवश्य करके देखें, आपके घर में पैसे आने लगेंगे. आय को स्रोत बढ़ेंगे।

5.धन वृद्धि के लिए आप नारियल का उपाय करें। इसके लिए एक नारियल लेकर अपने ऊपर से सात बार घुमाएं और इसे हनुमान मंदिर जाकर वहां अपर्ति कर दें। इस उपाय को आजमाकर देखें, कुछ ही दिनों में आपके घर की तिजोरी रुपये-पैसों से भर जाएगी।

 

Exit mobile version