हर इंसान चाहता है कि वह अपने आने वाले समय के बारे में जान सके। उसका आने वाला समय अच्छा है या बुरा। इसके लिए लोग बहुत कुछ करते है। हस्तरेखा से भी लोग अपना भविष्य जानने की कोशिश करते है। लेकिन क्या आप जानते है कि जिस तरह हम अपने हाथों की रेखा से अपने भविष्य के बारे में जान सकते है उसी तरह हम अपने नाखूनों में पड़े धब्बों में भी अपने अच्छे और बुरे समय के बारे में जान सकते है। तो आइए जानते है कैसे:
1.अंगूठे के नाखून पर चिन्ह
अंगूठे के नाखून पर सफेद धब्बा शुभ व काला अशुभ होता है. सफेद धब्बा संबंधों में सफलता लाता है, जबकि काला धब्बा आवेग बढ़ाने का प्रतीक होने के कारण क्रोध और अपराध को बढ़ावा देने की आशंका बढ़ाता है.
2. तर्जनी पर चिन्ह
तर्जनी के नाखून पर सफेद धब्बा व्यापार में लाभ व सुख का प्रतीक है. इसी तरह काला धब्बा हानिकारक होता है.
3. मध्यमा नाखून पर चिन्ह
मध्यमा नाखून पर सफेद चिन्ह या धब्बा यात्रा का संकेत है. ऐसे लोगों की भविष्य में जल्द यात्रा की संभावना होती है. वहीं, काला निशान किसी आशंका को प्रकट करता है.
4. अनामिका पर निशान
अनामिका के नाखून पर भी सफेद चिन्ह शुभ व काला अशुभ होता है. सफेद चिन्ह सम्मान और धन प्राप्ति की सूचना देता है, जबकि काला निशाना बदनामी का सूचक है.
5. कनिष्ठा नाखून पर निशान
कनिष्ठा उंगली के नाखून पर काला धब्बा नौकरी व व्यवसाय में असफलता का प्रतीक है. इसी तरह सफेद धब्बा सफलता की सूचना देता है.
मुलायम, चिकने व गुलाबी नाखून बेहतर
पंडित जोशी के अनुसार, हाथ के नाखून गुलाबी, चिकने व मुलायम होना शुभ संकेत होता है. ये स्वस्थ व्यक्ति की निशानी होते हैं, जबकि लंबे और पतले नाखून शारीरिक दुर्बलता बताते हैं. मुड़े हुए व धारियों वाले नाखून फेफड़ों की कमजोरी तथा लंबे वभारी नाखून क्रूरता व निर्दयता की निशानी है. नीलिमा की झाईं वाले लंबे नाखून रक्त प्रवाह का दोष बताते हैं. छोटे नाखून अच्छी बुद्धि तथा रंगहीन नाखून कुटिल मन का प्रतीक है. संकरे व मुड़े हुए नाखून रीड की हड्डी में रोगों की आशंका तथा छोटे वर्गाकार नाखून ह्रदय रोग के खतरे व तिकोनापन लकवे का संकेत देते हैं.