Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘वक्फ की जमीन पर लग रहा Mahakumbh…’, मौलाना ने ठोका दावा, देखे Video

Mahakumbh on Waqf Land

Mahakumbh on Waqf Land

Mahakumbh on Waqf Land : महाकुम्भ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। इसको लेकर पहले ही राजनीतिक दाल आमने सामने हो चुके है, लेकिन एक और नए ब्यान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। दरअसल, अब महाकुम्भ में एक मुसलिम नेता ने एंट्री मारी है। बता दें की महाकुम्भ के दौरान साधु संतों और अखाड़ा परिषद् की तरफ से मुस्लिम दुकानदारों पर प्रतिबन्ध को लेकर कुछ दिनों से चर्चा हो रही थी। इसी के जवाब में मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बहुत बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा की मुस्लिमों की दरियादिली की वजह से महाकुंभ का आयोजन अच्छे से हो रहा है। उन्होंने आयोजन स्थल को वक्फ की जमीन बताया है।

ये भी पढ़ें – फेरों से पहले दुल्हन गई बाथरूम, फिर हुआ कुछ ऐसा की….

वक्फ की जमीन पर लग रहा है महाकुंभ-
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि प्रयागराज के रहने वाले एक व्यक्ति ने दावा किया कि जिस स्थान पर महाकुंभ की तैयारियां हो रही हैं, वह लगभग 55 बीघा जमीन वक्फ की है। उन्होंने कहा की मुस्लिमों ने बड़ा दिल दिखाया है और इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। यह मेला हमारी दरियादिली की वजह से आयोजित हो रहा है।

एक वीडियो के माध्यम से मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि साधु बाबा और अखाड़ा परिषद के लोग महाकुम्भ में मुसलमानों के एंट्री पर प्रतिबन्ध लगाना चाहते हैं। उन्हें ये तंगदिली छोड़ मुसलामानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा। साधु-संतों को भी इस विषय पर सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें – 49 साल बाद फिर चर्चा में SHOLAY का गब्बर, देखिये वो सीन जिस पर चली थी सेंसर बोर्ड की कैंची

महाकुंभ के दौरान होगा धर्मांतरण- मौलाना
एक चिठ्ठी के माध्यम से मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से बताया कि मुझे पता चला है कि महाकुंभ के दौरान सैंकड़ों मुसलमानों का धर्मांतरण करवाया जाएगा। पत्र में उन्होंने राज्य सरकार से सवाल किया कि धर्मांतरण के खिलाफ पहले ही कानून पास किया गया है, अब ऐसे हालात में कुंभ मेले के दौरान होने वाले मुसलमानों का धर्मांतरण ‘कानून के दायरे’ में आएगा? मौलाना ने कहा की इससे प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव बढ़ सकता है।

Exit mobile version