Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भगवान शिव के दर्शन के लिए संभल की Jama Masjid जा रहे व्यक्ति को हिरासत में लिया गया : Police

Jama Masjid

Jama Masjid

संभल : उत्तर प्रदेश के संभल में स्थित शाही Jama Masjid में शुक्रवार की नमाज के लिए तैनात पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिद के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने दावा किया कि वह ‘भोलेनाथ’ के दर्शन करने जा रहा था। पुलिस के अनुसार, शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी और इस दौरान पुलिस ने अजय शर्मा (30) नाम के एक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि शर्मा ने भगवा रंग का ‘गमछा’ पहना हुआ था। शर्मा ने पत्रकारों से से कहा, मेरा नाम अजय शर्मा है। यह पूछे जाने पर कि वह कहां जा रहा था, शर्मा ने कहा, मैं ‘भोलेनाथ’ के दर्शन करने जा रहा था। जब शर्मा से पूछा गया कि वहां कोई मंदिर नहीं है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि युवक अजय शर्मा संभल के जामा मस्जिद के निकट कोट पूर्वी मोहल्ले का निवासी है। उन्होंने बताया कि जहां जामा मस्जिद है, वह आम रास्ता है और शर्मा वहां से गुजर रहा था। अधिकारी ने बताया कि शर्मा को रोक कर उससे पूछताछ की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई। पिछले महीने संभल में शाही जामा मस्जिद के सव्रेक्षण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार लोग मारे गए थे। अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मस्जिद का सव्रेक्षण कराने का आदेश दिया था। याचिका में दावा किया गया था कि यह हरिहर मंदिर का स्थल है और अदालत से वहां पूजा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।

Exit mobile version