Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुरू किया ‘हेलीकॉप्टर कोटा’, इन श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

Mata Vaishno Devi

Mata Vaishno Devi

Mata Vaishno Devi : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग तीर्थयात्रियों के लिए एक ‘सर्मिपत हेलीकॉप्टर कोटा’ सुविधा की घोषणा की।

SMVDSB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने बताया कि तीर्थयात्री सेवाओं को बढ़ाने के उद्देशय़ से शुरू की गईं नयी पहलों के तहत ही इस सुविधा की घोषणा की गई है।

उन्होंने बताया कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार से कोटा उपलब्ध होगा। गर्ग ने कहा कि बोर्ड समय-समय पर नयी सुविधाएं शुरू करके और मौजूदा बुनियादी ढांचे को उन्नत करके तीर्थयात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक मंच की ओर से लंबे समय से की जा रही मांग के जवाब में यह सुविधा शुरू की गई है। मंच ने हाल ही में एक उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक करके एक अलग हेलीकॉप्टर बुकिंग कोटा की मांग की थी।’’ गर्ग ने कटरा में संवाददाताओं को बताया, ‘‘बैटरी कार बुकिंग के लिए भी इसी प्रकार का कोटा लागू किया गया था।’’

Exit mobile version