Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अंक राशिफल 10 जनवरी 2024 :बुधवार के लिए क्या होगा आपका लकी नंबर और शुभ रंग

अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने का प्रयास किया जाता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानी 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानी उसका भाग्यांक 6 है। इस अंक ज्योतिष को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

मूलांक 1
आज आपके लिए दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, यदि आप नौकरी कर रहे हैं, तो आज आपको खास तौर से अपने आसपास के लोगों से बचकर के रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य आप लोगों का अच्छा रहेगा। नेत्र से संबंधित अगर इंफेक्शन है, या आपको कोई परेशानी है, तो इंफेक्शन होने की संभावना है। इसलिए अपने नेत्रों का ध्यान रखें। आज रिश्तो में सुधार आएगा। किसी से लंबे समय से अगर अनबन चल रही थी, तो आज आप बेहतर महसूस करेंगे। वहीं पर धन की स्थिति अच्छी रहेगी, धन कहीं से आएगा नहीं, इसलिए आनवश्यक धन खर्च न करें।
लकी नंबर:  5,      शुभ रंग: सफेद

मूलांक 2
आज का दिन आप लोगों के लिए बेहद खास रहने वाला है। आज आप अपने मित्रों से मुलाकात करेंगे, हो सकता है आपके कार्य क्षेत्र में भी कोई नया मित्र आपका बन जाए। आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा, मगर सर्दी खांसी जुकाम से बचकर रहें। ज्यादा बेहतर रहेगा और आज आप अपने परिवार वालों के साथ भी काफी हद तक अच्छे समय बिताएंगे। धन की स्थिति अच्छी रहेगी। धन कहीं से आ सकता है।
लकी नंबर: 3,     शुभ रंग:  गुलाबी

मूलांक 3
आज का दिन आप लोगों के लिए काफी हद तक अच्छा रहेगा। मगर चीजों में आपको दिक्कत परेशानी महसूस हो सकती है। आज किसी चीज को लेकर आप असफल रहेंगे। जिस वजह से आप अनसेटिस्फाई हो सकते हैं। स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा, मगर चिंताओं के कारण मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। घर परिवार वाले आपका सहयोग पूर्ण रूप से देंगे। मगर आप घरवालों के साथ बहुत ज्यादा समय नहीं बिताना पसंद करेंगे। आज आपको धन प्राप्ति होगी, वहीं पर उसमें भी आप असंतुष्ट रहेंगे।
लकी नंबर:  12,      शुभ रंग: काला

मूलांक 4
आज का दिन आप लोगों का बहुत अच्छा रहेगा। आज कोई नए कार्य में कदम रख सकते हैं। आज आप यदि सिंगल है, तो अपने जीवनसाथी से मिल सकते हैं। यानी कि आपका रिश्ता होने की संभावना है। घर में किसी कार्य को लेकर खुशखबरी आने की भी संभावना है। स्वास्थ्य आप लोगों का अच्छा रहेगा और स्वास्थ्य को लेकर के बिल्कुल भी चिन्हित ना रहें।
लकी नंबर:  1,        शुभ रंग: लाल

मूलांक 5
आज आप कुछ कार्य करेंगे, मगर कुछ पुराने कार्य अधूरे रहेंगे। जिस वजह से आप अपने पुराने कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, कोशिश करें कि पहले अपने पहले के कार्य निपटा लें। उसके बाद ही नए कार्य शुरू करें। आज आपका स्वास्थ्य काफी हद तक अच्छा रहेगा और चीजों में सुधार भी आएगा और आज आप मानसिक तनाव से भी दूर रहेंगे, परंतु सर दर्द होने की संभावना है। इसलिए बेहतर नींद लें, ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी ना हो। जीवनसाथी के साथ समय अच्छा बिताएंगे और जीवनसाथी को कोई उपहार भी दे सकते हैं। धन की स्थिति अच्छी रहेगी।
लकी नंबर:  19,      शुभ रंग:  नीला

मूलांक 6
आज का दिन आप लोगों के लिए कुछ नई योजना लेकर आ सकता है, जिसके कारण आपके मन में उत्साह और खुशी दोनों ही आएंगे। आज आप प्रशंसा भी प्राप्त करेंगे, वहीं पर आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं। प्रेमी को आज खास तौर से आप उपहार देंगे, जिस वजह से प्रेमी के साथ आपकी बॉन्डिंग भी बहुत अच्छी होगी और आपका प्रेमी भी आपसे संतुष्ट और प्रसन्न रहेगा। धन की स्थिति पहले से बेहतर होगी, परंतु बहुत ज्यादा धन आने की संभावना नहीं है।
लकी नंबर:  13,     शुभ रंग:  हल्का गुलाबी

मूलांक 7
आज आपके लिए दिन बहुत ज्यादा फेवरेबल रहेगा। आज आप जो भी मनोकामना करेंगे, वह कार्य पूरे होंगे। आप किसी बात को लेकर घमंड कर सकते हैं। कोशिश करें कि यह घमंड बिल्कुल ना करें, नहीं तो आपके कार्यों में परेशानी आ सकती है। स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा। मानसिक चिंताओं से दूर रहेंगे। अपने ऊपर गर्व महसूस करेंगे। परिवार के लोग भी आपके ऊपर गर्व महसूस करेंगे। जीवन साथी का साथ भी मिलेगा। धन की स्थिति अच्छी रहेगी।
लकी नंबर: 21       शुभ रंग: चैती

मूलांक 8
आज का दिन आपके लिए उतार- चढ़ाव भरा रह सकता है। जो कार्य आप करना चाह रहे थे, वह पूरे ना होने की वजह से आप असंतुष्ट हो सकते हैं। किसी कार्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। यदि नौकरी कर रहे हैं, तो नौकरी में भी आपको असफलता प्राप्त हो सकती है। स्वास्थ्य अच्छा रहने के कारण आपको ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। परिवार का सहयोग भी बना रहेगा, परंतु अगर आपके परिवार में पिता या पिता समान कोई व्यक्ति है, तो उनके स्वास्थ्य का आज के दिन अवश्य ध्यान रखकर चलें। धन की स्थिति सामान्य रहेगी।
लकी नंबर: 2       शुभ रंग: नीला

मूलांक 9
आज आपको अपने कार्य पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता है, क्योंकि आज आप अपना सारा समय घूमने फिरने एंजॉयमेंट में ही व्यर्थ करेंगे। जिस वजह से आप आज कोई भी कार्य पूरा नहीं कर पाएंगे। आज आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। ऊर्जावान रहेंगे, खुश रहेंगे, साथ ही परिवार भी आपके साथ खुश रहेगा और आपके साथ कहीं घूमने फिरने जाएगा। आज का दिन आपके और आपके परिवार वालों के लिए यादगार हो सकता है। धन भी अनावश्यक खर्च होगा, इसलिए धन खर्च थोड़ा रोक करके चलें।
लकी नंबर: 17        शुभ रंग: चॉकलेटी

Exit mobile version