ओडिशा सरकार ने आज से श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का लिया फैसला

उन्होंने कहा कि मंगल आलती के दौरान मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मंदिर में मौजूद रहेंगे और मंदिर के सभी चार द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

भुवनेश्वर: ओडिशा की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने बुधवार को शपथ लेने के बाद एक बड़ा फैसला लेते हुए चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से किए गए वादे के अनुसार श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलने का फैसला किया।

पहली कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बताया कि श्री जगन्नाथ मंदिर के चार द्वार खोलना कैबिनेट द्वारा बुधवार को अपनी पहली बैठक में लिए गए चार निर्णयों में से एक है। उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य आज रात पुरी जाएंगे और गुरुवार सुबह भगवान की “मंगल आलती” देखने के लिए मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगल आलती के दौरान मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मंदिर में मौजूद रहेंगे और मंदिर के सभी चार द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News