अचला सप्तमी इस बार 28 जनवरी दिन शनिवार को मनाई जा रही है। इस दिन भगवान सूर्य देव जी की पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान सूर्य देव जी रथ पर बैठ कर प्रकट हुए थे। अचल सप्तमी के दिन दान और स्नान का भी बेहद महत्व माना गया है। इस दिन कुछ सरल उपाय करके भी हम अपने कुछ दुखों को कम कर सकते है। आइए जानते है क्या है वह कुछ उपाय:
अचला सप्तमी के उपाय
1. अचला सप्तमी के दिन आप स्नान के बाद सूर्य देव की पूजा करें. उनको पानी में लाल चंदन, गुड़ और लाल फूल डालकर अर्घ्य दें. उसके बाद आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. इससे आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी.
2. अचला सप्तमी के स्नान और पूजा के बाद आप किसी गरीब ब्राह्मण को मसूर दाल, गुड़, तांबा, गेहूं, लाल या नारंगी वस्त्र दान करें. यह सूर्य ग्रह से जुड़ी दान की वस्तुएं हैं. इससे सूर्य की स्थिति आपकी कुंडली में प्रबल होगी.
3. रथ सप्तमी को पानी में लाल चंदन, गंगाजल, केसर या लाल फूल डालकर स्नान करें. इससे सूर्य देव प्रसन्न होंगे. आपके सुख, धन, धान्य में वृद्धि होगी.
4. अचला सप्तमी को सूर्य देव की पूजा करते समय सूर्य गायत्री मंत्र या मनोवांछित फल देने वाले मंत्र का जाप करें.