Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन भूल कर भी न करें ये काम, नहीं तो होगा बहुत नुकसान

Pradosh Vrat 2025: सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व होता है। इस दिन भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करते है। माना जाता है कि यदि भक्त पूरे श्रद्धा भाव के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करता है तो उसकी मनोकामनाए जरूर पूरी होती है। आपको बता दे किफाल्गुन माह में प्रदोष का व्रत 25 फरवरी को रखा जाएगा।

बता दें कि सप्ताह के जिस दिन प्रदोष व्रत पड़ता है उसका नाम भी उसी के हिसाब से होता है। ऐसे ही इस बाद का प्रदोष व्रत मंगलवार के दिन रखा जाएगा जिसे भौम प्रदोष कहा जाएगा। भौम प्रदोष के दिन भोलेनाथ के साथ ही हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। बता दे कि ये व्रत करने से जातक को कर्ज से मुक्ति मिलती है। तो आइए अब जानते हैं कि भौम प्रदोष के दिन कौनसे काम नहीं करने चाहिए।

इन दिन भूल कर भी न करें ये काम

इस दिन नीले और काले का रंग का कपड़ा पहनें।
प्रदोष के दिन तामसिक चीजों से दूर रहें।
बता दे कि प्रदोष व्रत के दिन बाल और नाखून न काटे।
प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा में तुलसी का पत्ता अर्पित न करें।
शिवलिंग पर सिंदूर, हल्दी, केतकी के फूल या नारियल भी न चढ़ाएं।

Exit mobile version