Aaj Ka Rashifal 20 December 2023: इन सभी राशियों को होगा लाभ, जानिए अपनी राशि का हाल

Aaj Ka Rashifal, 20 December 2023 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी 12 राशियों के 12 चक्र होते हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का डेली आकंलन किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह राशियां ही जातक के भाग्य और सफलता तय करता है मेष राशि मेष.

Aaj Ka Rashifal, 20 December 2023 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी 12 राशियों के 12 चक्र होते हैं. हर राशि का अपना स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का डेली आकंलन किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह राशियां ही जातक के भाग्य और सफलता तय करता है

मेष राशि
मेष राशि वालों को स्थिति अनुकूल होगी. धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है. पारिवारिक आयोजनों में सहभागिता करेंगे.  आकस्मिक लाभ प्राप्ति के योग हैं. कर्ज से मुक्ति मिलेगी.  विद्यार्थियों को करियर को लेकर तनाव रहेगा.

वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों का दिन मंगलकारी रहेगा. नए नियमों का पालन करेंगे. श्रेष्ठजनों की असीम अनुकंपा रहेगी, भेंट से नये मार्ग खुलेंगे. नई योजनाओं का निर्माण होगा जो लाभ दिलाएगा. परिजनों से शुभ समाचार मिलेंगे. संतान सुख मिलेगा. व्यापार लाभप्रद रहेगा. लंबे समय से कर्ज से मुक्ति मिलेगी लेकिन समय लगेगा

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होने के आसार नजर आ रहे हैं. सोच समझकर कार्यों को पूरा करें. मित्रों और रिश्तेदारों से आर्थिक मदद मिलेगी. पिता से मदद मिलेगी. जीवनसाथी की पूरी भागीदारी रहेगी. आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिससे तनाव रहेगा.

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन विशेष रहेगा. व्यवसाय में पार्टनर बनने को योग है. आर्थिक तौर पर ये आपको लाभ दिलाएगा. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सावधान बरतनी होगी. लंबे समय से रूके कार्य पूरे होने की संभावना है.

सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन कुछ समस्याओं से भरा रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें, असर पड़ सकता है. जीवनसाथी व संतान का सहयोग आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा. आज व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश ना करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है. यात्रा के दौरान सावधानी बरतें नहीं तो दुर्घटना हो सकता है.

कन्या राशि:  आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। तनाव से काफी हद तक राहत मिलेगी। पैसा कमाने के कई नए मौके मिलेंगे। किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं। बच्चों की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

तुला राशि
तुला राशि वाले अपने स्वभाव में नम्री बरतें. नौकरी पेशा में कार्यकुशलता का लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. विरोधी लोगों से सावधान रहें आपकी छवि खराब करेंगे. परिवार के सदस्यों की प्रगति होगी. वैवाहिक प्रस्ताव सफल होंगे.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का दिन मिलाजुला रह सकता है. निर्माण कार्य में रूके काम पूरे होने के योग हैं. परिवार में किसी चिंताजनक मुद्दों पर चर्चा होगी.नौकरी में कार्यरत लोगों की पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

धनु राशि
कारोबार में विश्वास बढ़ेगा. नौकरी पेशा में परिश्रम का फल मिलेगा. परिवार में कार्य की प्रशंसा होगी. किसी सरकारी कार्य के न होने से व्याकुल रहेंगे. पिता का मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे सफलता मिलेगी.

मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए आज का दिन समस्याओं से भरा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपको समस्याएं आ सकती है, जिससे आप परेशान होंगे. आप अपने सीनियर्स से मदद ले सफलता मिलेगी. आपके शत्रु आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, इसलिए आप धैर्य रखकर काम करें. व्यवसाय में आप किसी से धन उधार ना ले. परिवार में समस्या रह सकती है.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए आज का दिन मंगलकारी होगा. आपकी कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है, जिसका आप इंतजार कर रहे थे. परिवार में किसी शुभ और मांगलिक कार्यक्रम के योग बनते दिख रहे हैं. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को नौकरी मिलेगी. नौकरी के लिए बेहतर प्रस्ताव आएंगे. मौका हाथ से जाने मत दें. व्यावसाय में सफलता मिलेगी. सुख साधनों में वृद्धि होगी. निवेश में जल्दबाजी न करें.

मीन राश
प्रेम प्रसंग के चलते मन प्रसन्न रहेगा. परिवार में आपको कोई अहम निर्णय लेना पड़ सकता है, जो परिवार के सदस्यों के हित के लिए होगा. बिजनेस में आपका कोई लंबे समय से रुका काम पूरा होगा. आप अपना कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. समय अनुकूल है. जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा. कोई नये वाहन खरीदने का योग बन रहा.

- विज्ञापन -

Latest News