Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

वास्तु शास्त्र के अनुसार भूलकर भी इस दिशा में ना लगाएं कैलेंडर, रुक जाएगा तरक्की का रास्ता

वास्तु शास्त्र को बहुत से मानते है। माना जाता है के अगर घर की वस्तुए वास्तु शास्त्र के अनुसार रखी जाए तो घर में किसी भी समस्या का वास बहुत समय तक नहीं रहता। क्या आप जानते है के वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें कभी भी कुछ दिशाओं में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। इससे हमारे घर की तरक्की रुक जाती है और जीवन में परेशानिया बड़ जाती है। तो आइए जानते है वास्तु शास्त्र में कैलेंडर के लिए कौनसी दिशा है सबसे बेहतर:

1. इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं कैलेंडर
कैलेंडर एक शुभ सूचक माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कैलेंडर तो भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. इससे घर के सदस्यों पर इसका बूरा असर पड़ता है. इसके अलावा तरक्की के सारे रास्ते भी रुक जाते हैं. कैलेंडर को कभी घर के मुख्य द्वार,दरवाजे के पीछे भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए.

2. कैलेंडर के साथ ऐसी तस्वीरों को न लगाएं
जहां आप अपना कैलेंडर लगाते हैं, वहीं कभी भी युद्ध, खूनी लड़ाई, पतझड़ से जुड़ी तस्वीरें कभी नहीं लगानी चाहिए, ये घर में नकारात्मकता फैलाता है.

3.पुराने कैलेंडर पर न लगाएं नया कैलेंडर
कई बार ऐसा होता है कि हम पुराने कैलेंडर के ऊपर ही नया कैलेंडर लगा देते हैं. जिससे घर में आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है और आपको वास्तु दोष भी लग सकता है.

4.घर की इस दिशा में लगाएं कैलेंडर
घर के पूर्व दिशा, पश्चिम दिशा और उत्तर दिशा में कैलेंडर लगाना शुभ माना जाता है. यहां कैलेंडर को लगाने से सुख-समृद्धि आती है और आपके सभी काम तेजी से होने लग जाते हैं.

5.इन रंगों का कैलेंडर लगाना होता है शुभ
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हमेशा हरा, नीला, सफेद, लाल रंग का कैलेंडर लगाना चाहिए. इसे लगाना बेहद शुभ माना जाता है.

Exit mobile version