Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शारदीय नवरात्रि के पर्व पर दुल्हन की तरह सजा शक्तिपीठ मां नैना देवी का दरबार, देखिए तस्वीरें

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठों पर शारदीय नवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाए जा रहे हैं, जिसके चलते जिला के मशहूर शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर को नव विवाहित दुल्हन की तरह सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों फूलों-लड़ियों से माता के दरबार की सजावट की गई है। यह सजावट के दृश्य दूर-दूर तक श्रद्धालुओं के मन को मोह रहे हैं।

कल यानी 15 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक माता के शारदीय नवरात्रि मनाए जा रहे हैं। जिसके चलते पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचेंगे और माता का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। नवरात्रि मेला के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से जिला प्रशासन और मंदिर न्यास ने तैयारियां पूर्ण कर ली है।

इस बार शारदीय नवरात्रि के दौरान मेला अधिकारी मंदिर न्यास के अध्यक्ष धर्मपाल को नियुक्त किया गया है, जबकि पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी विक्रांत को नियुक्त किया गया है। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि शारदीय नवरात्रि के दौरान मंदिर न्यास और जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की हर सुख सुविधा का ध्यान रखेगा। उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी नगर के साथ-साथ मंदिर परिसर में भी साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की गई है, जबकि श्रद्धालुओं को लाइनों में ही माता के दर्शनों के लिए भेजा जाएगा।

भीड़ ज्यादा होने पर श्रद्धालुओं को छोटे-छोटे जत्थों में रोक कर मंदिर भेजा जाएगा ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे और श्रद्धालुओं को आराम से माता के दर्शन होते रहे। एचपी में पत्रकारों को जानकारी देते हो बताया कि नवरात्रि के दौरान नैना देवी मंदिर को विभिन्न क्षेत्र में बांटा गया है। सुरक्षा के पूरे इंतजार किए गए हैं।

Exit mobile version