Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कल लगने जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कहां-कहां ​दिखाई देगा यह ग्रहण

साल का पहला सूर्य ग्रहण कल 20 अप्रैल दिन गुरुवार को लगने जा रहा है। यह सूर्य ग्रहण 100 साल में एक बार होता है। इस सूर्य ग्रहण को ‘निंगालू’ के नाम से जाना जाता है। इस साल दो सूर्य ग्रहण लगने जा रहे है। पहला सूर्य ग्रहण कल 20 अप्रैल रहा है और दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को लगेगा। आइए जानते है कल सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा।

सूर्य ग्रहण 2023 समय
20 अप्रैल को लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, सुबह 07 बजकर 04 मिनट से प्रारंभ होगा और इस सूर्य ग्रहण का समापन दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर होगा.

क्या है हाइब्रिड सूर्य ग्रहण?
सूर्य ग्रहण तब लगता है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच में चंद्रमा आ जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राहु और केतु सूर्य का ग्रास करने आते हैं तो सूर्य ग्रहण लगता है. हाइब्रिड सूर्य ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा की छाया धरती को पार करके आगे निकल जाती है. उस दौरान कुछ सेकेंड के लिए सूर्य एक वलय के समान दिखाई देता है.

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
साल का यह पहला सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा. यह पूर्व और दक्षिण एशिया, आस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर और अंटार्कटिका से दिखार्द देगा. यह सूर्य ग्रहण हिंद और प्रशांत महासागर में कुंछ सेकेंड के लिए ही दिखाई देगा.

सूर्य ग्रहण पर सूतक काल?
यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य न होने के कारण इसका सूतक काल मान्य नहीं है. सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण प्रारंभ समय से 12 घंटे पूर्व ही प्रारंभ हो जाता है. सूतक काल को अशुभ समय माना जाता है, इसलिए उस समय में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं करते हैं. पूजा पाठ भी बंद रहता है. गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतनी होती है. सूतक काल में भोजन और सोना दोनों ही मना होता है.

सूर्य ग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति
सूर्य ग्रहण के दिन अपनी उच्च राशि मेष में सूर्य देव रहेंगे और मीन राशि से निकलकर गुरु मेष राशि में गोचर करेंगे. इसके साथ ही मेष राशि में बुध और राहु की उपस्थिति होगी. इस तरह से मेष राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा. राहु के साथ गुरु की युति से गुरु चांडाल योग बनेगा.

Exit mobile version