सूर्यग्रहण को धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। कल यानि 14 अक्टूबर दिन शनिवार को लगने जा रहा है। सूर्यग्रहण को लेकर बहुत सी मान्यताएं भी बनाई गई है। आपको बता दें कि सूर्यग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और इस दौरान पूजा-पाठ से लेकर खाने-पीने की मनाही होती है। आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ खास बातें:
किस वक्त लगेगा दूसरा सूर्यग्रहण?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 का दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को पड़ रहा है. इस बार ग्रहण 08:34 PM से शुरू होगा और 02:25 AM पर समाप्त हो जाएगा. यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा. इस बार सूर्यग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिका, अंटार्कटिका में दिखाई देगा. हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. खास बात यह है कि साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण भी अपने देश में दिखाई नहीं दिया था. एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है।
कितने बजे शुरू होगा सूतक काल?
आमतौर पर सूर्यग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ, मांगलिक कार्यों और खाना बनाना वर्जित होता है. इस बार 14 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होगा, लेकिन भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी देश में सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देता है, वहां सूतक काल भी मान्य नहीं होता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार कोई सूतक काल नहीं होगा. हालांकि अगर आप चाहें तो एहतियात के तौर पर ग्रहण और सूतक काल के दौर कुछ सावधानी बरत सकते हैं.
सूतक काल में कौन से काम करना वर्जित?
– ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य ग्रहण में भोजन करना वर्जित है.
– सूतक काल में कोई भी मांगलिक कार्य करने की मनाही है.
– सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के समय में सोना वर्जित माना गया है.
– सूतक काल के दौरान भगवान की पूजा-पाठ भी नहीं करते हैं.
– इस दौरान गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
– सूतक में चाकू, कैंची, सुई, ब्लेड जैसी चीजें इस्तेमाल नहीं करनी चाहिए.
सूतक काल में कौन से काम करने चाहिए
– सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक भगवान का नाम लें.
– इस दौरान गायत्री मंत्र का मन ही मन जाप कर सकते हैं.
– गर्भवती महिलाएं सूतक काल में अपने पास नारियल रखें.
– ग्रहण समाप्त होने के बाद नारियल जल में प्रवाहित कर दें.
– सूतक काल में आप पानी पी सकते हैं. इसकी मनाही नहीं है.
– अगर आपको दवा लेनी है, तो आप यह भी कर सकते हैं.
– आप सूतक काल के दौरान अपने जरूरी काम कर सकते हैं.