आपके द्वारा किए गए ये कुछ कार्य आपको कभी भी नहीं होने देंगे पैसों की कमी

हर कोई चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे, कभी खाली न हो। लेकिन कई बार ऐसे हालात भी आते हैं जब आपका पर्स खाली हो जाता है या फिर महीने के अंत में आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ ऐसा हो.

हर कोई चाहता है कि उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहे, कभी खाली न हो। लेकिन कई बार ऐसे हालात भी आते हैं जब आपका पर्स खाली हो जाता है या फिर महीने के अंत में आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ ऐसा हो तो आपको इन बातों से सावधान रहना होगा। इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा।

– मान्यता है कि व्यापारी को दिया गया दान अक्षय पुण्य प्रदान करता है। इनकी दुआएं इंसान को हर विपदा से बचाती हैं। अगर आप पैसों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो किसी किन्नर से एक रुपए का सिक्का मांग लें। यदि वह अपनी खुशी से सिक्का आपको दे देती है तो उसे हरे कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रख लें या तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपकी आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी।

– अपने पर्स में पीपल का पत्ता रखें, जिससे आपके पर्स में पैसों की बारिश होने लगेगी। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार पीपल को भगवान विष्णु का निवास स्थान माना जाता है। तो एक पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर उसकी पुड़िया बना लें। अब लिखें ‘????’ इसे केसर से रंगकर अपने पर्स में इस प्रकार रखें कि किसी की नजर इस पर न पड़े। नियमित अंतराल पर पत्ता बदलते रहें। ऐसा करने से बहुत लाभ होगा.

– देखा गया है कि कुछ लोग पर्स में कई ऐसी चीजें रखते हैं जिनका कोई उपयोग नहीं होता और लंबे समय तक रहने से उनका नकारात्मक प्रभाव बढ़ जाता है। इसलिए अपने पर्स से कोई भी कागजात या कोई भी ऐसी चीज जो जरूरी न हो उसे तुरंत हटा दें।

– ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चावल का संबंध शुक्र ग्रह से है। वहीं किसी भी पूजा के दौरान भगवान को तिलक करने के बाद चावल चढ़ाए जाते हैं। लक्ष्मी पूजा के दौरान चढ़ाए जाने वाले चावल बेहद खास होते हैं. देवी लक्ष्मी को चढ़ाए गए चावल के टुकड़ों में से 21 टुकड़े लेकर एक कागज की बत्ती बना लें। अब इस कागज की छड़ी को अपने पर्स में रख लें। इससे आपको बहुत फायदा होगा.

– पर्स में कभी भी कोई अश्लील चित्र या अन्य अश्लील सामग्री नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से पर्स की उन्नति समाप्त हो जाती है और जीवन में नकारात्मकता बढ़ती है।

- विज्ञापन -

Latest News