Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

तुलसी के पत्तों के ये कुछ सरल उपाय, पूरी करेंगे आपकी सभी मनोकामनाएं

हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही शुभ माना जाता है। लोग इसे अपने घर में भी लगाते है। माना जाता है कि तुलसी को घर में लगाने से नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख शांति बनी रहती है। मान्यताओं के अनुसार तुलसी में के पौधे में माता लक्ष्मी वास करती हैं। जिससे इसे घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होते है। हिंदू धर्म में सुबह-शाम तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। आज हम आपको तिलसि के कुछ सदरल उपाय के बारे में बताने जा रहे है। जिन्हे करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। आइए जानते है क्या है वह उपाय:

तुलसी के पत्तों के उपाय
मनोकामना पूर्ति के लिए
यदि ऐसी कोई दिली इच्छा है, जो कई दिनों से आप अपने मन में दबाए हुए हैं. तो उसे पूरा करने के लिए तुलसी के 11 पत्ते रविवार या एकादशी के दिन तोड़ ले. इन पत्तों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें, इसके बाद हनुमान जी पर चढ़ाए जाने वाले नारंगी सिंदूर में तेल मिलाकर तुलसी के पत्तों पर राम नाम लिखें और इन पत्तों की माला बनाकर बजरंगबली को अर्पित करें, और उन्हें अपनी मनोकामना बताएं. मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी.

सुख-समृद्धि और शांति के लिए
घर में यदि अशांति का वातावरण है, तो तुलसी के चार-पांच पत्ते लेकर इन्हें धोकर साफ कर लें. इसके बाद पीतल के लोटे या फिर कोई पात्र लें और उसमें साफ जल लेकर तुलसी के पत्ते डालकर रख दें, प्रतिदिन नहाने के बाद घर के दरवाजे पर इस जल का छिड़काव करें। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है.

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. तो ऐसे में तुलसी के पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर के धन स्थान पर रख दें या फिर इन्हें आप अपने बटुए में भी रख सकते हैं. माना जाता है ऐसा करने से आर्थिक तंगी जल्दी ही दूर होती है.

भाग्योदय के लिए
यदि आप के बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं, और भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है, तो इसके लिए एक आटे का दीपक बनाकर उसमें एक चुटकी हल्दी डालकर शाम को तुलसी के सामने प्रज्वलित करें. इस दीपक को तुलसी की जड़ों में उत्तर दिशा में रखने से भाग्य साथ देने लगता है, और बिगड़े काम बनने शुरू हो जाते हैं.

Exit mobile version