Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज का राशिफल 13 फरवरी 2025: कुंभ राशि वालों को नौकरी में तरक्की मिलने की उम्मीद, जानें बाकी राशियों का हाल

Today’s horoscope 13 February 2025

मेष
कई मामलों में लाभ होगा, परिवार में किसी अच्छे काम का मौका, पढ़ने-पढ़ाने में मन लगेगा, कारोबार में मित्रों की मदद से लाभ होगा, धन जमा करने संबंधी रुझान बढ़ेगा।

वृषभ
हालात उम्मीद के मुताबिक नहीं होंगे, वैवाहिक जीवन में किसी बात पर तनाव, एक-दूसरे पर दोषारोपण संभव, कारोबार में नुक्सान शिथिलता रहेगी, अकारण किसी से बहस से बचें।

मिथुन
व्यर्थ सोच-विचार के चलते काम अधूरा, आपसी संबंधों में तनाव पैदा होगा, बहस से बचें, बिना कारण भागदौड़ हो सकती है, वाहनादि का प्रयोग सावधानी से करें, चोटादि का भय है।

कर्क
मुश्किलें हल होंगी, विवादों का समापन हित में, बड़ों की सलाह मान कर किया गया फैसला फायदेमंद, नये संपर्क का अच्छा परिणाम मिलेगा, रिश्ते के लिए चल रही कोशिश कामयाब।

सिंह
अपनी समझ से लिया गया फैसला लाभकारी, निजी जीवन में विशेष घटना घटित होगी, समाज सेवा की ओर रुझान रहेगा, पुण्य कार्यो में मन लगेगा, संतान पक्ष की ओर से राहत।

कन्या
दिन बेहतर रहेगा, अच्छे विचार पैदा होंगे, पारिवारिक माहौल सुखमय रहेगा, समय के अनुसार काम निकालने में की गई मेहनत कामयाब, मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वरिष्ठजनों से मिलाप।

तुला
दिनमान आपके पक्ष में, किसी परोपकारी कार्यक्रम में शामिल होने का मौका, शिक्षा प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी, मान-सम्मान बढ़ेगा, व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने का लाभ मिलेगा।

वृश्चिक
समय उम्मीद के मुताबिक फलीभूत, चतुराई से काम निकालने में कामयाब होंगे, कुछ कामों में सफलता, मान-सम्मान में बढ़ौतरी होगी, कारोबारी कामयाबी का रास्ता खुलेगा।

धनु
उन्नति में बाधा पैदा होगी, पैसे के आगमन में रुकावट, काम बिगड़ने की आशंका, प्रेम संबंधों में कड़वाहट, पारिवारिक मामलों में सफलता संभव, पैसे का लेनदेन करते समय सावधानी रखें।

मकर
जमा धन का लाभ मिलेगा, बड़े लोगों से संपर्क का लाभ, धार्मिक स्थल की यात्र का कार्यक्रम बनेगा, किसी की मदद से बकाया धन मिल सकता है, व्यापार में लाभ का योग।

कुंभ
व्यापार संबंधी योजना पूरी होने की ओर, किसी कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर, नौकरी में तरक्की मिलने की उम्मीद, सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, पारिवारिक माहौल से मन खुश रहेगा।

मीन
कारोबार में लाभ की स्थिति, वैर-विरोध की समाप्ति, कर्ज अदा करने की कोशिश कामयाब होगी, दोस्तों से मदद मिलेगी, मनोकामना पूरी होने की ओर, मनचाहे काम की शुरुआत।

Exit mobile version