Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज का राशिफल 17 जनवरी 2025: मीन राशि वाले रहे सावधान बने बनाए कार्यो में आ सकती है रुकावट, जानें बाकी राशियों का हाल

मेष
उन्नति का अवसर प्राप्त, किसी के माध्यम से समस्याएं सुलझने की ओर, राजनीतिक गतिविधियों की ओर रूझान, प्रभावशाली हस्तियों से संपर्क का अच्छा परिणाम मिलेगा।

वृषभ
ग्रह दशा प्रतिकूल, मनचाही सिद्धि की पूर्ति में रुकावट, बड़ों की सलाह हितकर, वाद-विवाद से मन परेशान, पारिवारिक सदस्यों से किसी बात को लेकर मनमुटाव।

मिथुन
विचारित योजनाओं पर काम में देरी, आर्थिक तौर पर स्थिति निराशाजनक, परिवार में अनावश्यक खर्च, विरोधियों का वर्चस्व, जोखिम से नुक्सान, धन के आगमन में बाधा।

कर्क
शिक्षा एवं प्रतियोगिता की दिशा में सफलता, कारोबार-व्यापार में लाभ का योग, अपना काम करने की ओर रुझान, सुख-सुविधा के साधनों पर खर्च, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति।

सिंह
कारोबार में लाभ का योग, शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में कामयाबी, आपसी बैर-विरोध?में कमी, निजी जीवन में नई उपलब्धि प्राप्त, दोस्तों की सलाह से कारोबार में कामयाबी।

कन्या
बनाई गई योजना को बदल कर काम शुरु करेंगे, सेहत में पर्याप्त सुधार, कर्ज की अदायगी का प्रयास सफल, बिना कारण खर्च होने से असंतोष, परिवार के किसी सदस्य से मनमुटाव।

तुला
सेहत में सुधार से मन प्रसन्न, पारिवारिक जीवन में किसी के माध्यम से महत्वपूर्ण उपलब्धि, व्यापार-कारोबार में नवपरिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, परोपकार करने की ओर रुझान।

वृश्चिक
धर्म-कर्म से सम्बंधित काम पूरा, आत्मविश्वास से कुछेक कार्यो में सफलता, कार्यरूप में परिणिति, धन संचय की ओर प्रवृत्ति, पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास असफल।

धनु
लम्बे समय से चली आ रही समस्या के समाधान में आपका फैसला लाभकारी, यश-मान प्रतिष्ठा से संबंधित काम पूरा, भोग-विलास की ओर रुझान, प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता।

मकर
कारोबार बढ़ाने और नई योजना पर काम में तेजी, साथी कर्मचारियों से सहयोग मिलेगा, जिम्मेदारियों को निभाने के लिए खर्च करने की स्थिति, यात्र पर जाने का लाभ।

कुंभ
व्यापार में पैसे का निवेश होगा, काम करने की क्षमता में वृद्धि, सुसंदेश की प्राप्ति, परोपकार में खुशी और संतोष का आभास, धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था, बड़ों की सलाह पर लाभ।

मीन
बने बनाए कार्यो में रुकावट, वाद-विवाद की आशंका, प्रियजनों से किसी बात पर मतभेद, मनवांछित सफलता प्राप्त होने से तनाव कुछ?कम होगा, व्यय की अधिकता।

Exit mobile version