Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Aaj ka Rashifal 31 October 2024: इन राशि के जातकों पर मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान, करेंगी धन वर्षा, जानें अन्य का हाल

31 October 2024 Diwali Ka Rashifal: बृहस्पतिवार, 31 अक्टूबर का राशिफल क्या है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों की स्थिति और नक्षत्रों की चाल का प्रभाव हमारे जीवन पड़ता है. दैनिक राशिफल में इन ग्रहों और नक्षत्रों की दैनिक गतिविधियों का विश्लेषण किया जाता है और फिर यह बताया जाता है कि इन गतिविधियों का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा. राशिफल के अनुसार आज का दिन कैसा रहने वाला है. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है.

1. मेष राशिफल 

मेष राशि वालों के लिए आज यानी दीवाली का दिन बेहद खास रहेगा. आज आपको अपने व्यवसाय में खूब तरक्की मिलेगी. आपके और आपके परिवार पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी. आज भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 80 प्रतिशत साथ दे रही है.

2. वृषभ राशिफल 

वृषभ राशि के जातकों आज का बाकी दिनों से खास रहेगा. आज आपको आपने कामों को सोच समझकर करना होगा. आपके परिवार में किसी सदस्य से झगड़ा हो सकता है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.

3. मिथुन राशिफल 

मिथुन राशि वालों के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा. आप परिवार के साथ कहीं घूमने दूर घूमने जा सकते हैं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.

4. कर्क राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशहाली का रहेगा. आज आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 70 प्रतिशत साथ दे रही है.

5. सिंह राशिफल 

सिंह राशि वालों के लिए आज का दिन समस्याओं का रहेगा. आपकी संतान आप से किसी बात को लेकर गुस्सा रहेगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 66 प्रतिशत साथ दे रही है.

6. कन्या राशिफल 

कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा. अगर आपके लाइफ में कोई टेंशन चल रही तो राहत मिलेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है.

7. तुला राशिफल 

तुला राशि वालों के लिए आज के दिन आपको खाने-पीने की चीजों पर नियंत्रण करने का रहेगा. आपको व्यवसाय में मन के अनुसार लाभ मिलेगा. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 73 प्रतिशत साथ दे रही है.

8. वृश्चिक राशिफल 

वृश्चिक राशि वालों के लिए आज का खुशी का रहेगा. आपके जीवन में तरक्की की नई राह में आएंगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.

9. धनु राशिफल 

धनु राशि वालों के लिए आज का दिन प्रसन्नता का रहेगा. आज आपकी लोगों से बाकी दिनों से अच्छी पटेगी और आपके घर पर कोई वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है.

10. मकर राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए आज यानी दीवाली के दिन थोड़ा परेशानी का रहेगा. आपको किसी भी समस्या से दूर रहने की जरूरत है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 67 प्रतिशत साथ दे रही है.

11. कुंभ  राशिफल 

कुंभ राशि वालों के लिए आज दिन हेल्थ के हिसाब से खराब रहेगा. आपकी कोई पुरानी समस्याएं फिर से बढ़ सकती है. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 68 प्रतिशत साथ दे रही है.

12. मीन राशिफल 

मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बाकी दिनों से बेहतर रहेगा. आज आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे उसमें सफलता मिलेगी. भाग्य मीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है.

Exit mobile version