मेष
सफलता का समय, धार्मिक कामों में रुझान बढ़ेगा, अधिकारियों से सहयोग, शत्रु नुक्सान पहुंचाने में असफल, मान-सम्मान में वृद्धि, कारोबारी स्थिति पक्ष में।
वृषभ
भाग्य की उन्नति के द्वार खुलेंगे, चिरलंबित काम पूरा होने को, प्रतियोगिता में सफलता, शुभ विचारों का उदय, स्थान परिवर्तन, संबंधों में मजबूती।
मिथुन
ग्रहों की स्थिति सही न होने से परेशानी, स्पष्टवादिता घातक, सुख साधनों में कमी, व्यापार में तरक्की, खुद का फैसला लाभदायक, धनागम का योग।
कर्क
कठिनाइयां दूर होने की ओर, नई योजना सफल होगी, धन जमा करने का रूझान, आपसी सलाह से कामयाबी, सुख-सुविधा के साधन सुलभ, वैवाहिक जीवन में सुख-शांति।
सिंह
नई योजना के लिए रुचि पैदा होगी, व्यक्तित्व का विकास, व्यापार में धन का निवेश, नौकरी में तरक्की, नई जिम्मेदारी की पूर्ति, धार्मिक यात्र का योग।
कन्या
समझ-बूझ से फैसला लेने का लाभ, मेहनत अनुसार सफलता, यात्र का योग, बाकी समय अशुभ,जोखिम से नुक्सान, स्वनिर्णय घातक, शुभ फलों में कमी।
तुला
समय आपके हित में कम, जोखिम से नुकसान, वाहन से चोट का भय, बाकी समय में योजना पूरी, पैसे की आमद होगी, पढ़ने-पढ़ाने की रुचि में वृद्धि।
वृश्चिक
समय शुभ है, मान-सम्मान में वृद्धि, विवाद का समापन, संतान की ओर से अच्छा समाचार, शेष समय में तरक्की में रुकावट, मित्रों से सहयोग, खर्च की अधिकता।
धनु
मनचाहे कारोबार पर काम शुरु होगा, विवाद का समापन, नये लोगों से मेल-मिलाप, शेष समय अशुभ, आर्थिक तौर पर निराशा, प्रेम संबंधों में कड़वाहट।
मकर
समय आपके पक्ष में, उलझनें भी प्रभावी होंगी, समस्याओं से चिंता, बिना वजह खर्च, कारोबार-व्यापार में लाभ, नये समाचार की प्राप्ति, धार्मिक स्थल यात्र का कार्यक्रम।
कुंभ
पुरानी समस्याओं का हल होने की ओर, व्यापार में विस्तार, शारीरिक कष्ट में कमी, किसी समारोह में शामिल होने का मौका, ऋण अदायगी का प्रयास सफल।
मीन
आर्थिक तरक्की का रास्ता खुलेगा, समाज में सम्मान बढ़ेगा, संपर्क से कुछ मसले हल, धर्म अध्यात्म के प्रति श्रद्धा, परोपकार की भावना पैदा होगी, मन खुश रहेगा।