Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Aaj ka Rashifal : धनु राशि वाले सावधान! आज मिल सकता है धोखा, जानिए दूसरी राशियों का हाल

Today's horoscope

Today's horoscope

Today’s horoscope : मेष – शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है, समझ बूझ से काम लेंगे तो कामयाबी मिलेगी, पैसे का आगमन, कारोबार बढ़ाने की योजना बनेगी, यात्रा पर जाने का लाभ होगा।

वृषभ
कई मामलों में फैसले आप के पक्ष में, पैसे आने का नया रास्ता खुलेगा, पत्नी से सहयोग मिलेगा, जिम्मेदारियां पूरी कर पाएंगे, मौज मस्ती पर खर्च होगा, संतान पक्ष से राहत।

मिथुन
समाज में मान बढ़ेगा, सोची गई योजना पर काम शुरु होगा, दूसरों की सलाह मानेंगे तो कामयाबी तय, समाज सेवा का मौका मिलेगा, व्यापार में लगाया धन अब लाभ देगा।

कर्क
अधिकारियों से सहयोग मिलेगा, समारोह में शामिल होने का मौका, पढ़ने-पढ़ाने में मन लगेगा, नौकरी में तरक्की का योग, घरेलू मामले हल होने को, सुख साधनों पर खर्च होगा।

सिंह
परिस्थितियां समय के विपरीत, विरोधी आप पर हावी रहेंगे, आपसी संबंधों में कड़वाहट, एक-दूसरे पर आरोप लगाने की स्थिति, कारोबारी यात्रा का लाभ होगा।

कन्या
आर्थिक तौर पर ग्रह आपके पक्ष में, किस्मत में तरक्की का योग, समाज सेवा से आपका मानसम्मान बढ़ेगा, समस्याओं का हल होगा, सुख-सुविधा के साधन उपलब्ध होंगे।

तुला
सूझबूझ से लिया फैसला लाभप्रद, आमदनी के रास्ते खुलेंगे, व्यापार का माहौल आपके हित में, समाज में मान सम्मान बढ़ेगा, वरिष्ठजनों से मिलने का मौका मिलेगा।

वृश्चिक
घरेलू समस्याओं से मन परेशान, धन की कमी, संतान संबंधी चिंता रहेगी, दूसरों से गलतफहमी, पारिवारिक मनमुटाव, शिक्षा प्रतियोगिता में नाकामयाबी का भय।

धनु
आमदनी में कमी, किसी से धोखा मिल सकता है, बहस से बचें, मन में परेशानी रहेगी, अपने सोचे अनुसार जो फैसला लेंगे वह उल्टा पड़ेगा, सोचे हुए काम को पूरा करने में बाधाएं।

मकर
आरोग्य सुख प्राप्त, जीवन साथी से सामंजस्य, धर्म के प्रति आस्था, दाम्पत्य जीवन मे मधुरता, कुछेक कार्यो की रूपरेखा, घरेलू वातावरण सुखद, संभावित यात्रा सफल।

कुंभ
विचारित कार्य पर आगे बढ़ने का समय, वैवाहिक संबंध मजबूत होंगे, फंसा हुआ धन मिल सकता है, दोस्तों से विनिमय, शुभ समारोह में शामिल होने का मौका।

मीन
अधिकारियों के सहयोग से कार्य सम्पन्न, पारिवारिक जिम्मेदारी सम्पन्न, धन के आने का योग, तीर्थ स्थलों की यात्रा का योग, मन में शांति का वातावरण, माहौल आपके मन के अनुसार।

Exit mobile version