Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आज का पंचांग 04 नवंबर 2024: जानें सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang 4 November 2024: 4 नवंबर को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि और सोमवार का दिन है. इस तिथि पर अनुराधा नक्षत्र और शोभन योग का संयोग रहने वाला है. चंद्रमा वृश्चिक राशि में मौजूद रहेगा. सूर्या तुला राशि पर है. आइए 4 नवंबर का पंचांग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त का समय और राहु काल के बारे में जानते हैं.
आज का पंचांग 4 नवंबर 2024
माह- कार्तिक माह
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि-  तृतिया 23:24 बजे तक
नक्षत्र- अनुराधा 08:04 बजे तक
वार- सोमवार
योग- शोभन 11:43 बजे तक
विक्रम संवत- 2081, पिंगल
शक संवत- 1946, क्रोधी
त्योहार और व्रत
सोमवार व्रत
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 06:38
सूर्यास्त- 17:42
चन्द्रोदय और चन्द्रास्त का समय
चन्द्रोदय- 08:57
चन्द्रास्त- 19:38
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त – 11:48 से 12:32 मिनट तक
अमृत काल- 12:20 से 02:02 मिनट तक
ब्रह्म मुहूर्त – 05:02 से 05:50 मिनट तक
आज का अशुभ मुहूर्त 
राहु काल- 08:01 से 09:24 मिनट तक
Exit mobile version