Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

आजमाएं मोर पंख के यह कुछ टोटके मिलेगी समृद्धि और पैसा

-अचल संपत्ति पाने के लिए और रुके हुए काम को पूरा करने के लिए, अगर आपके काम अटके हुए हैं या मन में धन की चाहत है तो श्रद्धाकृष्ण के मंदिर में मोर पंख स्थापित करें। प्रतिदिन उस प्रतिमा की पूजा करें। 40वें दिन उस मोरपंखी को रखकर अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें। उस दिन के बाद से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगेगी और लंबे समय से रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे।

– यदि कोई व्यक्ति (या शत्रु) बहुत अधिक परेशान कर रहा हो तो मंगलवार या शनिवार को मोर पंख पर हनुमानजी की मूर्ति के सिन्दूर से शत्रु का नाम बरामदे में लिखकर रात भर घर में रखें। . सुबह उठकर बिना नहाए-धोएं और बिना किसी से बात किए उस मोर को बहते पानी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से बड़ा शत्रु मित्र बन जाता है और आपका साथ छोड़ने लगता है।

– मोर सांप का शत्रु है इसलिए जिन लोगों की कुंडली में राहु या काल दोष दोष हो उन्हें हमेशा अपने साथ मोर रखना चाहिए।

– अगर बच्चा बहुत ज्यादा जिद्दी हो गया है और किसी भी बात पर विश्वास नहीं करता है तो उसे रोजाना मोर पंख से बना पंखा लेकर घूमना चाहिए या अपने छत के पंखे पर मोर पंख चिपका देना चाहिए। बच्चे का जिद्दी स्वभाव कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएगा।

– जिन लोगों की कुंडली में कालसर्प योग हो उन्हें अपने तकिए के खोल में सोमवार की रात 7 मोर पंख डालकर उन तकियों का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही शयनकक्ष की पश्चिमी दीवार पर मोर पंख वाले पंखे में कम से कम 11 मोर पंख लगाने चाहिए। इससे कुंडली में राहु-केतु का अशुभ प्रभाव कम हो जाएगा।

Exit mobile version