Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Vastu Tips: माता लक्ष्मी को रखना चाहतें है खुश…तो किचन से बिल्कुल न खत्म होने दें ये चीजें

हल्दी:
हल्‍दी भारतीय रसोईयों में उपयोग होने वाला मशहूर मसाला है। ये औषधि के रूप में भी हल्‍दी का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है।धर्म-शास्‍त्रों में भी हल्‍दी को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है। हर पूजा-पाठ में हल्‍दी का उपयोग होता है. इसका संबंध भगवान विष्‍णु से भी है। किचन में कभी हल्‍दी खत्‍म ना होने दें, वरना घर से सुख और सौभाग्‍य चला जाता है।

आटा:
किचन से आटा कभी खत्म न होने दें, क्योंकि मान- सम्मान, धन की कमी होती है।

नमक:
किचन से कभी भी नमक न खत्म होने दें। इससे जीवन में कई परेशानियों के साथ आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।

सरसों का तेल:
सरसों के तेल का संबंध शनिदेव से हैं। ऐसे में किचन से इसे खत्म होने से पहले ले आएं, जिससे शनि दोष न लगें।

चावल:
चाल शुक्र से संबंधित है। ऐसे में इसके समाप्त होने से शुक्र दोष लगता है, जिसे धन-ऐश्वर्य की कमी होती।

Exit mobile version