हाथ की इस उंगली में धारण करें चांदी का छल्ला, मिलेगा धन लाभ

सुख-सुविधाओं को पाने के लिए हर व्यक्ति कड़ी मेहनत और परिश्रम करता है। लेकिन बहुत बार कढ़ी मेहनत करने के बाद भी हमें वह परिणाम नहीं मिल पाते जो हम चाहते है। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का छल्ला हमारी बहुत सी परेशानियो को दूर कर सकता है। माना.

सुख-सुविधाओं को पाने के लिए हर व्यक्ति कड़ी मेहनत और परिश्रम करता है। लेकिन बहुत बार कढ़ी मेहनत करने के बाद भी हमें वह परिणाम नहीं मिल पाते जो हम चाहते है। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का छल्ला हमारी बहुत सी परेशानियो को दूर कर सकता है। माना जाता है कि धातुओं और रत्नों का नाता नौ ग्रहों के साथ होता है। चांदी का छल्ला भी इन्हीं महत्वपूर्ण धातुओं में से एक है। आइए जानते है किस तरह इसे धारण करने से हम आपको परेशानियो को कम कर सकते है :

-शुक्र और चंद्रमा से है चांदी के छल्‍ले का संबंध
सोने चांदी के आभूषण महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. ज्योतिष शास्त्र मानता है, कि सोने चांदी से बने यह आभूषण कुंडली के ग्रह-नक्षत्रों पर भी असर डालते हैं. सोने का संबंध गुरु ग्रह से है. तो चांदी का संबंध शुक्र और चंद्रमा के साथ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार चांदी भगवान शिव के नेत्रों से उत्पन्न हुई है, इसलिए जहां चांदी होती है, वहां धन वैभव और संपन्नता आती है. इसके अलावा कुछ राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों को चांदी का छल्ला धारण करना बहुत लाभप्रद होता है.

-इस तरह धारण करें चांदी का छल्ला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चांदी का छल्ला धारण करने के लिए इसे बिना जोड़ का बनवाना चाहिए. चांदी के छल्ले को अंगूठे में धारण किया जा सकता है. महिलाओं को इसे बाएं हाथ में और पुरुषों को दाएं हाथ में धारण करना शुभ होता है. मान्यता है कि चांदी का छल्ला चंद्रमा का कारक है. इसे धारण करने से सूर्य और शनि की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है. साथ ही इससे भाग्य भी मजबूत होता है. इसके अलावा चांदी का छल्ला धारण करने से राहु ग्रह दोष से भी मुक्ति मिलती है, और मन शांत रहता है. चांदी का छल्ला कर्क, वृश्चिक और मीन राशि वालों के लिए धारण करना अत्यंत शुभ माना जाता है. वृषभ और तुला राशि के जातक भी चांदी का छल्ला धारण कर सकते हैं. इसके अलावा मेष सिंह और धनु राशि के जातकों को गलती से भी चांदी का छल्ला धारण नहीं करना चाहिए.

-चांदी का छल्‍ला पहनने का लाभ
चांदी का छल्ला पहनने से शुक्र और चंद्रमा दोनों ही शुभ परिणाम देते हैं. मन और मस्तिष्क शांत रहता है. क्रोध पर नियंत्रण आता है, साथ ही धन और सुख समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. शरीर में वात, कफ और पित्त जैसी समस्याओं का संतुलन बना रहता है. यदि आप हाथों में चांदी की अंगूठी नहीं पहन पा रहे हैं. तो
चांदी की चेन भी अभिमंत्रित करके पहनी जा सकती है. ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

- विज्ञापन -

Latest News