Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AMU में बीफ बिरयानी विवाद, FIR दर्ज

Aligarh Muslim University

Aligarh Muslim University

अलीगढ़ : Aligarh Muslim University (AMU) के सर शाह सुलेमान हॉल में रविवार को दोपहर के भोजन में कथित रूप से बीफ बिरयानी परोसने संबंधी परिपत्र जारी होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। पुलिस ने इस मामले में दो छात्रों और चीफ प्रोवोस्ट समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिविल लाइंस थाने में भमोला पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार धामा ने छात्र मोहम्मद फैयाजुल्लाह और मुजस्सिम अहमद तथा हॉल प्रोवोस्ट प्रोफेसर एफआर गौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्रधिकारी अभय पांडे ने बताया कि घटना आठ फरवरी की है और करणी सेना ने इस संबंध में ज्ञपन दिया है। उन्होंने कहा, हमने मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की जांच की जा रही है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञनेंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हुआ है, जिसमें कहा गया है कि एएमयू के सुलेमान हॉल में बीफ पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उन्हें एएमयू से निष्कासित किए जाने की मांग की है।

जिम्मेदार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है

परिपत्र को लेकर एएमयू प्रशासन ने रविवार को स्पष्ट किया था कि इसमें टाइपिंग की गलती है और आश्वासन दिया था कि जिम्मेदार लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। एएमयू प्रशासन ने कहा, मामला हमारे संज्ञन में लाया गया था। हमने पाया कि परिपत्र खाने के मेन्यू के बारे में था। हालांकि, इसमें टाइपिंग की स्पष्ट गलती थी। परिपत्र को तुरंत वापस ले लिया गया क्योंकि इस पर कोई आधिकारिक हस्ताक्षर नहीं था, जिससे इसकी प्रामाणिकता पर संदेह पैदा हो रहा था। प्रशासन ने कहा हमारे प्रोवोस्ट ने (परिपत्र जारी करने के लिए) जिम्मेदार दो वरिष्ठ छात्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। हम विश्वविद्यालय के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं।’’

Exit mobile version