Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रावस्ती में Fake Admit Card इस्तेमाल कर परीक्षा देने की कोशिश करने वाली महिला अभ्यर्थी गिरफ्तार

Fake Admit Card

Fake Admit Card

श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती संबंधी लिखित परीक्षा में असफल रही एक महिला अभ्यर्थी को Fake Admit Card का इस्तेमाल कर शारीरिक मानक की परीक्षा देने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। श्रवस्ती के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण कुमार यादव ने पीटीआई-भाषा को बताया कि शनिवार को एक महिला अभ्यर्थी रिचा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अगस्त में आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती की परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी और लिखित परीक्षा में सफल अभ्र्यिथयों के दस्तावेजों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार को हुई। इसके लिए श्रवस्ती जिला मुख्यालय भिनगा स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में भी केंद्र निर्धारित किया गया था। एएसपी ने कहा, ‘‘श्रवस्ती के इस केंद्र पर 533 अभ्यर्थी आने थे और हमारी सूची में किसी महिला अभ्यर्थी का नाम नहीं था। इसी बीच रिचा सिंह नाम की महिला अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र प्रस्तुत हुआ तो परीक्षकों को शक हुआ।

एप्लीकेशन ‘स्वीट स्नैप’ का इस्तेमाल कर क्रमांक संख्या को ‘कट पेस्ट’ करके फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया
आरंभिक जांच में प्रवेश पत्र फर्जी साबित हुआ।’’ उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र पर तस्वीर व अन्य विवरण तो बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र निवासी रिचा सिंह के थे लेकिन क्रमांक संख्या कानपुर के मयंक नाम के किसी अभ्यर्थी का था। उन्होंने बताया कि जांच से मालूम हुआ कि आरोपी ने मोबाइल एप्लीकेशन ‘स्वीट स्नैप’ का इस्तेमाल कर क्रमांक संख्या को ‘कट पेस्ट’ करके फर्जी प्रवेश पत्र तैयार किया। एएसपी ने बताया कि आरोपी महिला के पास मौजूद टैबलेट और प्रपत्रों को कब्जे में लेकर थाना कोतवाली भिनगा में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर शनिवार को अदालत में पेश किया गया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि आरंभिक जांच व पूछताछ से मालूम हुआ कि रिचा ने बलरामपुर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर लिखित परीक्षा दी थी, लेकिन वह फेल हो गयी। एएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version