Monday, December 11, 2023
No menu items!
HomeमनोरंजनEntertainment Netflix Rana Naidu Netflix ने 'Rana Naidu' के दूसरे सीजन के...

Entertainment Netflix Rana Naidu Netflix ने ‘Rana Naidu’ के दूसरे सीजन के निर्माण को मंजूरी दी

मुंबई: नेटफ्लिक्स ने अपनी लोकप्रिय सीरीज ‘राणा नायडू’ के दूसरे सीजन के निर्माण को मंजूरी प्रदान कर दी है। नेटफ्लिक्स ने बुधवार को इसकी घोषणा की। ‘राणा नायडू’ लोकप्रिय अमेरिकी टेलीविजन सीरीज ‘रे डोनोवन’ का आधिकारिक रूपांतरण है। इस सीरीज में वेंकटेश दग्गुबती और उनके भतीजे राणा दग्गुबती पहली बार पर्दे पर एकसाथ नजर आए हैं। नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज प्रमुख तान्या बामी ने कहा कि ‘राणा नायडू’ के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया और 2023 की पहली तिमाही में इसे काफी सराहना भी मिली। ‘राणा नायडू’ में सुरवीन चावला, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी, आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। ‘राणा नायडू’ का निर्देशन करण अंशुमन और सुपर्णा एस वर्मा ने किया है। इसका निर्माण सुंदर आरोन और लोकोमोटिव ग्लोबल की ओर से किया गया है।

RELATED ARTICLES
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Most Popular