Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अप्लॉज एंटरटेनमैंट और हंसल मेहता ने की ‘स्कैम’ सीरीज के अगले संस्करण की घोषणा

मुंबई: हंसल मेहता द्वारा निर्देशित, तीसरी किस्त ने ‘स्कैम 2010- द सुब्रत रॉय सागा’ का अनावरण किया। विश्व स्तर पर प्रशंसित ‘स्कैम’ सीरीज के पीछे रचनात्मक शक्ति, अप्लॉज एंटरटेनमैंट ने गर्व के साथ अपनी ग्राउंडब्रेकिंग फ्रैंचाइजी के तीसरे अध्याय की घोषणा की है। ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ और ‘स्कैम 2003 : द तेलगी स्टोरी’ की सफलता के बाद, नवीनतम किस्त भारत के सबसे चर्चित वित्तीय घोटालों में से एक- ‘स्कैम 2010- द सुब्रत रॉय सागा’ की गहराई में उतरेगी। पुस्तक -सहारा : द अनटोल्ड स्टोरी बाय तमाल बंद्योपाध्याय पर आधारित, इस सीरीज का निर्माण स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमैंट द्वारा किया जाएगा और हंसल मेहता द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

Exit mobile version