मुंबई:बॉलीवुड फिल्मकार राजकुमार हिरानी, विक्रांत मेस्सी को लेकर इबर सुरक्षा से जुड़े विषय पर वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं।राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। राजकुमार हिरानी ने अपनी पहली वेब सीरीज पर भी काम करना शुरु कर चुके हैं।इस वेब सीरीज में विक्रांत मेस्सी की मुख्य भूमिका होगी। विक्रांत मेस्सी की भूमिका साइबर क्राइम विशेषज्ञ की होगी।
राजकुमार हिरानी इस वेबसीरीज से बतौर निर्माता जुड़ रहे हैं।वेब सीरीज का निर्देशन अमित सत्यवीर सिंह करेंगे। यदि सब कुछ सही रहा तो विक्रांत मेस्सी अगले साल जनवरी के मध्य से इस शो की शूटिंग शुरू कर देंगे। टीम की योजना करीब दो महीनों के शेड्यूल में शो की पूरी शूटिंग करने की है।