मुंबई:यश कुमार एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म हाथी मेरे साथी के साथ तीन फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गयी।यश कुमार ने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर बताया कि कि हाथी मेरे साथी के साथ उनकी फिल्म नागराज 2 और लाडो 2 की भी शूटिंग शुरू हो गयी है।यश की इन तीनों फिल्म की निर्माता निधि मिश्रा हैं। यह यश कुमार के होम प्रोडक्शन की फिल्म है, जिसका निर्माण भव्यता के साथ किया जा रहा है।
फिल्म हाथी मेरे साथी को संजय श्रीवास्तव, नागराज 2 को राज किशोर प्रसाद राजू और लाडो को सुजीत वर्मा निर्देशित कर रहे हैं।वहीं, इन फिल्मों को लेकर यश कुमार ने बताया कि हाथी मेरे साथी एक ऐसी कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें हाथी और मानवता की मिसाल देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी मजेदार होने वाली है। कथा और संवाद भी लाजवाब है। मेरी कोशिश है कि जब हमारी फिल्म रिलीज हो तो इसकी भव्यता और मनोरंजन दर्शकों को महसूस हो। उसी तरह नागराज की सफलता के बाद हम नागराज 2 लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म हाथी मेरे साथी से बिलकुल अलग है।
इस फिल्म में आधुनिक ग्राफिक्स के साथ उन्नत साउंड इफेक्ट् भी नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी भी मजेदार होगी। लाडो एक अलग जोनर की फिल्म है। इस फिल्म के बारे में बस इतना ही कहूंगा कि यह फिल्म आपके दिलों में उतर जायेगी। फिल्म हाथी मेरे साथी में मुख्य भूमिका में यश कुमार, रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बालेश्वर सिंह, सूर्या द्विवेदी, पूजा गुप्ता, संजीव मिश्रा, चाहत राज, शोर्या पाठक और आर्यन गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं।