Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई ‘1920: हॉर्स ऑफ द हार्ट’

मुंबई: बॉलीवुड फिल्मकार विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920: हॉर्स ऑफ द हार्ट’ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हो गयी है।कृष्णा भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म ‘1920: हॉर्स ऑफ द हार्ट’ का निर्माण विक्रम भट्ट प्रोडक्शंस और हाउसफुल मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. ने किया है।इस फिल्म में अविका गौड़ की मुख्य भूमिका हैं। 1920 : हॉर्स ऑफ द हार्ट अभी सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म में अविका गौड़ के अलावा बरखा बिष्ट, राहुल देव, केतकी कुलकर्णी, दानिश पंडोर, रूपम भाग, अमित बहल आदि भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।

कृष्णा भट्ट ने कहा, ‘‘1920 फ्रैंचाइज़ प्रशंसकों की चहेती पहली हॉरर फिल्म फ्रैंचाइज़ रही है और इसके नये संस्करण 1920- हॉर्स ऑफ द हार्ट के साथ हमने स्तर को उंचा करने की कोशिश की है। अपेक्षाओं पर खरा उतरना एक बड़ी जिम्मेदारी जैसा लगा, लेकिन हमारे पास बेहतरीन कलाकार और तकनीशियन थे, जिन्होंने हमारे लिये काम को आसान बना दिया। अविका गौड़ को टेलीविजन पर काफी पसंद किया गया है और इस फिल्म के साथ हमने उन्हें बिलकुल अलग अवतार में दिखाने की कोशिश की है। अब चूंकि यह फिल्म डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है, तो ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देख सकेंगे।

अविका गौड़ ने कहा, ‘‘मेघना की भूमिका निभाना किसी अनजान जगह गोता लगाने जैसा था और इस भूमिका ने मेरा दायरा बढ़ाया है। मुङो हॉरर का जोनर पसंद है और बीते सालों में इसने काफी विकास किया है। मुझे 1920 फ्रैंचाइज़ की फैन फॉलोइंग का पता था और उसके साथ मिलने वाला प्रेशर भी मैंने महसूस किया, लेकिन मैं चुनौती को संभालने के लिये तैयार थी। महेश भट्ट, विक्रम भट्ट और कृष्णा भट्ट के साथ काम करने का मौका पाकर मैं बहुत आभारी हूँ और यह फिल्म अब डिज़्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है और इसलिये यह ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुँचेगी।

 

Exit mobile version