Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फिल्म की शूटिंग के दौरान Amitabh Bachchan हुए घायल, पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड के जाने माने महानायक यानी के अमिताभ बच्चन को लेकर एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक्टर एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं। जी हां, हैदराबाद में एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ बचन घायल हो गए। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने ब्लॉग के जरिए दी है। फ़िलहाल एक्टर घर पर ही आराम कर रहे हैं।

एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ”हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है .. रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट रिब केज में मांसपेशी फट गई है, शूट रद्द कर दिया गया है. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया गया। हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं। पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ़्ते लगेंगे, इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है। ”

उन्होंने ये भी बताया, ”चोट के कारण जो भी काम किये जाने थे उन्हें फिलहाल रोक दिया गया है। जब तक इलाज पूरा नहीं हो जाता तब तक सारे काम बंद रहेंगे। फिलहाल मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और सभी आवश्यक गतिविधियों के लिए थोड़ा सा मोबाइल हूं .. लेकिन हां आराम में और आम तौर पर लेटे रहते हैं. मुश्किल होगी या कह दूं. मैं आज शाम जलसा गेट पर शुभचिंतकों से नहीं मिल पाऊंगा.. तो मत आना.. और जो आने वाले हैं उन्हें जितना बता सकते हो बता देना। बाकी सब ठीक है। ”

 

Exit mobile version