Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लुधियाना का एक हलवाई पहुंचा KBC, 23 साल से कर रहा था अमिताभ बच्चन से मिलने की कोशिश

लुधियाना के हलवाई अर्जुन सिंह ने केबीसी जीता है, उन्होंने कहा कि केबीसी की हॉट सीट तक का सफर बहुत लंबा था. अमिताभ बच्चन के सामने बैठना और उनके सवालों का जवाब देना उनके लिए करोड़ों रुपये जीतने जैसा था। उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी दुकान की सबसे लोकप्रिय राजस्थानी पारंपरिक घेवर और दिलकुशन बर्फी खिलाई है, यह शो 21 दिसंबर, गुरुवार रात को प्रसारित किया गया था। हालांकि अर्जुन सिंह साढ़े तीन लाख रुपये ही जीत पाए, लेकिन उनका कहना है कि उनके लिए इनामी राशि ज्यादा मायने नहीं रखती, लेकिन हॉट सीट पर बैठकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से बातचीत करना और लुधियाना का नाम रखना. केबी .सी. अर्जुन ने बताया कि उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है

जोधपुर के अरबा गांव के रहने वाले अर्जुन सिंह 25 साल पहले लुधियाना में आकर बस गए थे. यहां वह अग्र नगर में ओम बीकानेर मिष्ठान भंडार नाम से दुकान चलाता है। साल 2000 में केबीसी शुरू होने के बाद से ही वह इसमें चुने जाने के लिए प्रयास कर रहे थे। 2009 और 2014 में ऑडिशन तक पहुंचे, लेकिन सेलेक्ट नहीं हुए, अब केबीसी सीजन 15 शुरू होने पर उन्होंने दोबारा कोशिश की।

अर्जुन ने बताया कि करीब एक महीने पहले मुंबई के गोरेगांव में शूटिंग हुई थी, जिसमें वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल का जवाब 4.82 सेकेंड में देकर हॉट सीट पर पहुंचे थे। अर्जुन सिंह के मुताबिक वह अपने पिता नाहर सिंह और मां भंवरी देवी के आशीर्वाद से हॉट सीट तक पहुंचे हैं. पहले तो उन्हें खुद पर यकीन नहीं हुआ कि वह अमिताभ बच्चन के सामने बैठे हैं.अमिताभ ने उनसे लुधियाना के रहन-सहन, खान-पान, होजरी, मशीनरी पार्ट्स आदि के बारे में भी काफी बातचीत की। अमिताभ ने उन्हें बताया कि वह खुद साहिर लुधियानवी की किताबें पढ़ते रहे हैं। अर्जुन को केवल 10,000 रुपये के पांचवें प्रश्न पर ऑडियंस पोल लाइफलाइन का उपयोग करना था।

जब दर्शकों ने उनके सवालों का जवाब दिया, तो अर्जन सिंह ने दर्शकों को मिठाइयां बांटीं, जो उन्होंने अपनी दुकान से खरीदी थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को मिठाई भी दी. 3.20 लाख रुपये तक पहुंचते-पहुंचते अर्जुन ने तीनों लाइफलाइन खो दीं, उन्होंने डबल डिप की मदद से 3.20 लाख रुपये के सवाल को पार कर लिया। यहां, उन्होंने ‘सुपर सैंडुक’ राउंड में 10 में से 7 सवालों के जवाब देकर दर्शकों की पोल लाइफलाइन को फिर से सक्रिय कर दिया। लेकिन 6.20 लाख रुपये के सवाल पर फिर अटक गए. ऑडियंस पोल का उपयोग करने के बावजूद, उनका उत्तर गलत निकला। लेकिन उन्होंने अपना अनुभव साझा किया।

Exit mobile version